क्रिसेंट मॉडल स्कूल में विज्ञान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन गुरुवार को क्रिसेंट मॉडल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का हुआ । बच्चो ने इतिहास, भूगोल, विज्ञान, से संबंधित मनमोहक प्रोजेक्ट बनाया जिसकी लोगो ने खूब प्रसंशा भी की। हड़प्पा सभ्यता, स्मार्ट सिटी कुंडा, लेसर सिक्योरिटी , पार्लियामेंट, समेत 14 प्रोजेक्ट बच्चो ने बनाया वही प्रायमरी के बच्चो ने सेंस ऑर्गन, घड़ी, डस्टबिन आदि प्रोजेक्ट बना कर लोगो का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इस मौके पर निर्णायक के रूप में मौजूद रहे, शीतला प्रसाद केसरवानी बार काउंसिल अध्यक्ष, एजाज खान सर प्रबंधक सेंट जोसेफ, मो वसीम रॉयल हाईस्कूल, लाल प्रताप सिंह प्रभारी फायर ब्रिगेड,एडवोकेट खुर्शीद आलम, डॉक्टर अर्पित त्रिपाठी , डॉक्टर इशरत, मो जुबैर, मो अंसार, आदि लोग मौजूद रहे। वही विद्यालय के प्रबंधक मो असद, प्रधानाचार्य जफर सिद्दीकी, वही उपप्रधानाचार्य मंजू सिंह ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया