ट्रैक्टर की टक्कर से ई रिक्शा चालक की मौत, एक गंभीर सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया पट्टी। नारायणपुर चौराहे से सवारी लेकर पट्टी आ रहे ई रिक्शा चालक को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे चालक की जहां मौत हो गई वही ई-रिक्शा पर बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज भेज दिया। कंधई थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी राजेश वर्मा उम्र 38 वर्ष ई रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। शुक्रवार को दिन में दो बजे नारायणपुर चौराहे से एक महिला सवारी लेकर वह पट्टी आ रहा था। करैला बाजार के समीप ईट से लदी ट्रैक्टर उसकी ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी जिससे चालक राजेश वर्मा की जहां मौके पर ही मौत हो गई महिला सवारी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को इलाज के लिए जिला मेडिकल कॉलेज ले गया। सूचना पर पहुंचे कोतवाल अर्जुन सिंह शव को कब्जे में लेकर सीएचसी पट्टी भिजवाया । जहां से पंचनामा की कार्रवाई पूर्ण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। मृतक राजेश की मौत से पत्नी कल्पना देवी बेटी प्रतिभा 17 वर्ष बेटा हर्ष का रो-रोकर बुरा हाल रहा। सूचना मिलते ही पिता रमाशंकर सीएचसी पहुंच गए। कोतवाल अर्जुन सिंह ने बताया कि घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला था। ट्रैक्टर को कब्जे में लिया गया है, अन्य विधिक कार्यवाहियां की जा रही है।