जल जीवन मिशन के तहत बन रही पानी की टंकियों के निर्माण में जमकर हो रहा है घटिया सामग्री का प्रयोग बाबागंज क्षेत्र की ग्राम पंचायत पुरमई सुल्तानपुर में टंकी के बाउंड्री वॉल निर्माण में घटिया ईंट तथा (गंगाजली) महीन बालू का किया जा रहा प्रयोग।इस संबंध में जलनिगम जेई ए के सिंह ने बताया कि जांच करा कर कार्यवाही की जाएगी।