जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा छानापार में, एक नयी सब्जी मंडी का निर्माण 3 वर्ष पूर्व कराया गया था, जिसमें सरकार का लाखों रुपया खर्च हुआ है, उसी सब्जी मंडी के अंदर गांव के लोग गोबर के उपले बना कर वहां पर गंदगी फैला रखी है, सब्जी मंडी बनाने के लिए सरकार ने अपनी जमीन भी सब्जी मंडी के लिये दिया था लेकिन अफसोस इस बात का है,कि सरकार के द्वारा इतना कुछ करने के बाद भी किसानों को अपनीं सब्जी को बेचने के लिए अपने घर से दूर की सब्जी मंडी में जाना पड़ता है। जिससे किसानों को किराया लगा कर आने जाने में बहुत परेशानी होती है, इससे वहां के स्थानीय किसानों को बहुत दुखी होना पड़ता है।