जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा सिलौधी में किसानों के खेतो तक बिजली की व्यवस्था न होने से किसानों को पम्पिंगसेट से सिचाई करना पड़ रहा है, जिससे किसानों को 93 रुपए लीटर का डीजल खरीद कर सिचाई करना पड़ रहा है, सिलौधी ग्राम सभा के एक किसान रामपाल पाल ने बताया कि, हम लोगों के खेतो तक बिजली की कोई व्यवस्था नहीं है, और हम लोगों को पम्पिंगसेट से सिचाई करना पड़ता है। डीजल की बढ़ी कीमत ने पहले से ही किसानों की कमर तोड़ रखी है, ऊपर से हम लोगों के खेतो तक बिजली की व्यवस्था न होने के कारण हमको डीजल खरीद कर सिचाई करने में बहुत महगा पड़ता है। अगर ऐसे ही रहा तो किसानों को खेती करना बंद कर देगा, किसान इतनी मेनहत करके फसल को उगाता है, लेकिन खेती करने लिए सिचाई सबसे महगी है, ऊपर से कहीं नील गाय आवारा पशुओं से अपनी फसल को बचा पाना बहुत मुश्किल होता है।