जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के फतनपुर पटहटिया कला में नहर के माइनर में पानी की मात्रा काफी कम है,से वहां के किसानों को बहुत बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है, जिसके कारण किसान अपने गेहूं की सिचाई सही समय पर नहीं करने से उनकी फसल खराब हो रही है, वहां पहुंच कर हम एक किसान संदीप चौरसिया जी से इस विषय कुछ जानने की कोशिश करता हूँ, आईये हम उनकी जुबान से जुबानी,