जनपद प्रतापगढ़ के तहसील रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा पढ़वा कलानी प्राथमिक विद्यालय में जहां बच्चों को पढ़ाया जाता है। जहां पर स्वच्छता के बार में बच्चों को बताया जाता है, तो दूसरी ओर विद्यालय कैंपस के अंदर ही लोगों ने कूड़े कचरे ढ़ेर लगा रखा है। उसी विद्यालय और उसी विद्यालय कैंपस के अंदर ही ऊपले पाथते हैं, जब मै प्राथमिक विद्यालय में जाकर महिला शिक्षक से पूछा की लोग आपके विद्यालय में कैंपस के अंदर ही इतना कूड़ा करकट इक्ठा क्यों है, लोग विद्यालय में उपले पाथते हैं, आप लोग मना नहीं करते उन्हें तो महिला शिक्षक ने बताया बताया कि हमने इनसे कई बार मना किया, किंतू किसी ने हमारी एक ना सुनी उन्होंने बताया की मैंने इसकी शिकायत खण्ड़ शिक्षा अधिकारी महोदय गौरा से भी की है, लेकिन इसके बावजूद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, आईये जानते गांव की प्रतिक्रिया क्या कुछ है ,जानते हैं, उन्ही जुबानी