प्रतापगढ़ जनपद के विश्वनाथगंज विधान सभा के नगर पंचायत मान्धाता के मध्य लगा विजली का ट्रान्सफार्मर नगरवासियों के लिए दिन प्रतिदिन बवाल-ए-जान बनता जा है,‌ बुरी तरह प्रभावित हो रहे अड़ोस-पड़ोस के लोगों के साथ ही बन्शीलाल अग्रहरि की किराना के दूकान के ठीक सामने लगे ट्रान्सफार्मर की वजह से अभी महीने भर पहले खम्भे में स्पार्किंग हुआ, परिणाम स्वरूप उनके मकान - दूकान को चपेट में ले लिया, जिससे उनकी लाखों की गृहस्थी, कपड़े लत्ते ही नहीं कई लाख का दूकान का सामन भी जलकर ख़ाक हो गया, ऐसे में मान्धाता बाजार ही नहीं वरन् कई सामाजिक संस्थाओं ने भी आर्थिक मदद देकर उन्हें संभाला, ऐसी बड़ी घटना की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए स्थानीय लोगों ने विभाग के साथ ही विधायक, सांसद तक दौड़ लगाकर उसे कहीं समुचित जगह पर स्थानांतरित करने का अनुनय विनय किया,‌ मगर सब नक्कारखाने में तूती की आवाज सिद्ध हुई, विभाग फिर भी कान में तेल डाले पड़ा है, जबकि किसी समय ट्रान्सफार्मर में पुनः ऐसी विकट स्थिति पैदा हो सकती है, अड़ोस-पड़ोस के लोग भयभीत रहते हैं, अगर रात -विरात स्पार्किंग हुई, आग फैली तो उसकी लपट से सैकड़ों घर जलकर खाक हो सकते हैं, जनहानि की आशंका ऊपर से है, मौके पर मौजूद रहे ब्यापार मण्डल के पूर्व अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रहरि उर्फ दद्दू,मनोज उर्फ पिण्टू केसरवानी, राजेश कुमार सभासद, पूर्व प्रधान मदन गोपाल सिंह,राजकुमार अग्रहरि, बन्शीलाल अग्रहरि, गया प्रसाद प्रजापति आदि ने बताया कि अगर जल्द विभाग ने नहीं चेता तो जल्द ही जनांदोलन किया जायेगा,इसलिए जरूरी है कि जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान में लेकर विभाग के जिम्मेदारों को निर्देशित कर ट्रान्सफार्मर अन्य कहीं स्थानांतरित करवाये, जिससे भारी जनहानि तथा घर -दूकान को खाक होने से बचाये।