बाबागंज ब्लाक क्षेत्र के बहोरिकपुर पावर प्लांट से संबंधित भवानीगंज गांव में गयी हाईटेंशन लाइन का पोल महीनों से टूट कर अन्य खम्भों के सहारे लटका हुआ है लखपेड़ा बाजार से अवसानगंज मार्ग पर टूटे खम्भे पर आजतक न ही विभाग को नजर आया न क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को । शायद बड़ी अनहोनी के इंतजार में हैं विद्युत विभाग।