लालगंज, प्रतापगढ़। सार्टसर्किट से छप्परनुमा घर में लगी आग से हजारों की नकदी समेत गृहस्थी के सामान जलकर राख हो गये। ग्रामीणों ने खासी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लालगंज कोतवाली के बुआ का पुरवा बेलहा निवासी रामचंद्र गौतम पुत्र रामप्रसाद गुरूवार दोपहर करीब बारह बजे घर के सदस्यों के साथ खेत में काम करने गये थे। घर पर कोई नही था। इसी बीच उनके छप्परनुमा घर में सार्टसर्किट से आग लग गयी। जानकारी होते ही ग्रामीणों ने रामचंद्र को घर में आग लगने की सूचना दी। पीड़ित परिवार के साथ भागकर घर के बाहर पहुंचा और ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक आगजनी से पीडित के घर में रखी तीन हजार की नकदी व पन्द्रह कुन्तल धान व तीन कुंतल गेहूं, एक कुंतल सरसों, चार कुंतल चावल समेत गृहस्थी के सभी सामान जलकर राख हो गये थे। कोतवाल अवन दीक्षित का कहना है कि घटना की जानकारी नहीं है तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।