जनपद प्रतापगढ़ के तहसील रानीगंज क्षेत्र में किसानों को समय पर सहकारी साधन में डाई न मिलने से किसानों को अपने खेती का कार्य पीछे करना पड़ रहा है, आपको बता दें,किनासों के गेहूं सरसो,मटर ,आलू,चना,जौ,आदि,जैसी खेती,7 नवम्बर से दिसम्बर तक ही किया जाता है, लेकिन डाई न मिलने की वजह से और ऊपर से आकस्मिक बरिश,ने किसानों के गेहूं की बुवाई,का काम बिलंब से करने को बेबस और लाचार कर दिया है,