कौशाम्बी। जनपद के ऐतिहासिक मेला को देखने के लिए प्रभाषगिरि पभोषा मे लाखों की भीड उमडी । मेला की चाक-चौबंद सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक कुमार सिंह व उप जिलाधिकारी आकाश सिंह ने एक रणनीति के तहत पर्याप्त पुलिस फोर्स को लगा रखा था । जिसकी मानीटरिंग थानाध्यक्ष पश्चिमशरीरा धीरेन्द्र सिंह कर रहे थे। प्रौणिक कथ के अनुसार संसार में प्रकाश फैलाने वाले एवं अंधकार को दूर नष्ट करने वाले भगवान सूर्य देव सभी राशियों पर भ्रमण करते हूए मकर राशि में प्रवेश करते है 14 /15जनवरी के दिन भारत वर्ष में मकरसंक्रांति का पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है अर्थात सूर्य देव के मकर राशि में आने पर लोग खिचड़ी का पर्व मनाते हैं इसी पर्व पर कौशांबी जनपद के प्रभाषगिरि पभोषा अर्थात सूर्य पुत्री मां यमुना नदी के किनारे इतिहासिक मेले का आयोजन किया जाता है 14 जनवरी को सभी जनपद वासियों व गैर जनपद वासियों को इस दिन का इंतजार रहता है । इस त्योहार पर प्रभास गिरी का मेला बहुत ही महत्वपूर्ण है इस मेले को देखने के लिए लाखों की भीड आती है । कौशाम्बी के अलावा फतेहपुर चित्रकूट बांदा प्रयागराज से लोग प्रभाष गिरि का मेला देखने आते। मेले का आकर्षण यहां बिकने वाली लाठियां व पत्थर के सिलबट्टे व अन्य सामग्रियां है । इस मेले पुरूषों से अधिक महिलाएं आती है जो मेले मे खरीदारी के साथ झूले का आनंद लेती है । मेले मे आने वाले दर्शक यमुना नदी मे स्नान करते है भूंजा लाई चना व मिठाई खाते है । इसके बाद जैन मंदिर व बहुलाधाम मंदिर का दर्शन करते है । प्रभाष गिरि पहाडी के उपर भी काफी लोग चढकर मंदिर का दर्शन व पहाड मे घूमने का आनंद लेते है । मेले के ब्यवस्थापक पूर्व प्रधान व वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि सुनील तिवारी मेले मे आने वाले विशिष्ट लोगों व पुलिस फोर्स तथा अधिकारियों कर्मचारियों की ठहरने की व्यवस्था करते है । मेले मे किसी प्रकार की अब्यवस्था न हो इसके लिए एक कमेटी गठित कर वालंटियर लगा दिए जाते है जो पुलिस के साथ मिलकर मेले को सुव्यवस्थित व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने मे सहयोग करते है। मेले का आयोजन 15 जनवरी को भी होगा क्योंकि मकर संक्रांति का शुभ मुहूर्त सोमवार 15 पन्द्रह जनवरी को ही है ।

सिराथू एसडीएम , सीओ ने उर्स मेला का किया स्थलीय निरीक्षण। एसडीएम , सीओ ने कड़ाधाम पुलिस बल के साथ किया निरीक्षण। उर्स मेला में शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर किया निरीक्षण। एसडीएम , सीओ ने दुकानदारों से वार्ता कर शांतिपूर्ण मेला संपन्न कराने की अपील। एसडीएम , सीओ ने निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया.

Transcript Unavailable.

इवेंट

रोजगार मेले में 183 अभ्यर्थियो को मिला रोजगार निजी कालेज में 396 बेरोजगार युवाओं ने किया था प्रतिभाग,9 जनवरी को होगा वृहद् जॉब मेला निजी इंजीनियरिंग कालेज में शनिवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया मेले में जनपद के बेरोजगार युवक युवतियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।