कार्रवाई

कार सवार दबंगो ने टेलर से डीजल निकाला। टेलर में सो रहे ड्राइवर को दबंगो ने धमकाया। सर्विस रोड में गाड़ी खड़ी कर सो रहा था ड्राइवर। टेलर की टंकी का ताला तोड़कर 150 लीटर डीजल निकाला। डीजल निकाल कर भागे कार सवार। टोल के कैमरे में दबंगो की कार का फोटो कैद हुआ। पीड़ित टेलर ड्राइवर ने पुलिस से की शिकायत। सैनी थाना इलाके के गुलाटी धर्म कांटा के पास का मामला

तमंचे के बल पर युवती का अपहरण मामला। 5 दिनों बाद भी युवती का पता नहीं चला। परिजनों ने आदित्य उर्फ़ रिशु पर आरोप लगाया। परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका। 5 दिनों बाद भी पुलिस के हाथ खाली।

पुलिस ने गला काट कर रॉबरी करने वाले बदमाश को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है। बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहा था। तभी सूचना पर अलर्ट हुई भदोही ज़िले के ऊंज थाने की पुलिस ने लूटी गई बाइक के साथ आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया। इसका का खुलासा सीओ सिराथू ने प्रेसकन्फ्रेन्स कर किया। उधर पीड़ित का इलाज़ प्रयागराज ज़िले के एसआरएन अस्पातल में चल रहा है।

कौशाम्बी जमीनी विवाद में सुकवारा गांव में किया गया जान लेवा हमला बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से आ रही है जहां सराय अकिल थाना क्षेत्र के सुकवारा गांव में दबंगों ने कुल्हाड़ी से किया हमला हमला करने के बाद मौके से दबंग हुए फरार आपको बता दें की मुकेश मिश्रा पुत्र रामराज मिश्र ग्राम सुकवारा के रहने वाले है जिनके पड़ोस में रहने वाले विद्यासागर सिंह,शिवसागर सिंह,गंगासागर ,धनंजय सिंह से मामूली विवाद में झगड़ा हो गया झगड़े के टाइम दबंग विद्यासागर सिंह कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिसमें मुकेश मिश्र पुत्र रामराज मिश्र को गंभीर चोट आई जिनको सराय अकिल के समुदाय केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख जिला अस्पताल मंझनपुर रेफर कर दिया है वहीं सराय अकिल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है

बेखौफ़ चोरों ने सेंध काट कर बैंक में की चोरी। बैंक ऑफ बड़ोदा में चोरी से मचा हड़कंप। बैंक में रखा टैबलेट चोरों ने किया पार। बैंक मैनेजर की तहरीर पर केस दर्ज। थाना सैनी के बैंक ऑफ वारोदा अझुवा का मामला।

पुलिस कार्रवाई

Transcript Unavailable.