कौशाम्बी कक्षा 1 से लेकर आठ तक की स्कूल बंद किए गए। 22 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल। बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेंद्र कुमार ने दी जानकारी। डीएम सुजीत कुमार ने कहा कड़ाई से पालन कराया जाए।

कौशाम्बी जिले में नगर पालिका भरवारी ईओ के सस्पेंड होने पर सभासदों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया है,सभी सभासद और सभासद प्रतिनिधियों ने एक ढाबे में एकत्र होकर एक दूसरे को आपस में मिठाई खिलाकर जश्न मनाया है।सभी सभासदों ने इसे भ्रष्टाचार पर लोकतंत्र और राजनीति की जीत बताया है। नगर पालिका परिषद भरवारी में तैनात ईओ सुनील मिश्रा को शासन ने वित्तीय अनियमितता के आरोप में तत्काल।प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है,शासन द्वारा ईओ सुनील मिश्रा के सस्पेंशन की खबर जैसे ही सभासदों को मिली उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा,सभी ने एक ढाबे में एकत्र होकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई है। नगर पालिका में भ्रष्टाचार की शिकायत सभासदों ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और सीएम योगी से की थी,जिसके बाद शासन  ने ईओ सुनील मिश्रा की जांच डीएम सुजीत कुमार से कराई,जांच के बाद डीएम के पत्र के आधार पर शासन ने ईओ सुनील मिश्रा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।ईओ के सस्पेंड होने के बाद सभी सभासदों ने इसे अपनी जीत बताई है और मिठाई बांटकर जश्न मनाया है। इस दौरान सभासद सूरज यादव, सभासद शानू कुशवाहा, सभासद विकास सोनकर, सभासद प्रतिनिधि तुषार केसरवानी, सभासद प्रतिनिधि शंकर लाल केसरवानी, सभासद प्रतिनिधि विराट गुप्ता सहित 20 सभासद मौजूद रहे।

- कड़ा ब्लाक का आज खुलने वाले टेंडर की तारीख बढ़ सकती है।सूत्रों की माने तो खण्ड विकास अधिकारी कड़ा स्वास्थ ठीक न होने के चलते आज ब्लाक नही आये जिसके चलते टेंडर प्रक्रिया अधर में लटक गई है।कड़ा ब्लाक में केन्द्रीय वित्त आयोग टाइड एवं पंचम राज्य वित्त आयोग के तहत आज 52 टेंडर खुलना था। कई ठेकेदारों ने टेंडर खुलने से पहले ही कार्य शुरू करा दिया था। जिलाधिकारी से शिकायत के बाद 7 सदस्यीय टीम मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

पॉलिटिकल

मंडल स्तर के लिए चयनित किए गए 15 बाल विज्ञानको के मॉडल