कौशांबी डीएम सुजीत कुमार ने अधिकारियों को धान खरीद में प्रगति लाने के दिए निर्देश जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने की धान खरीद की प्रगति की विस्तृत समीक्षा धान खरीद में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर ए0आर0 कापरेटिव को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश कौशाम्बी...जिलाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा उदयन सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ धान खरीद की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने केन्द्रवार धान खरीद की विस्तृत समीक्षा के दौरान धान खरीद में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए सभी सम्बन्धित अधिकारियों को प्रगति लाने तथा किसानों को समय से भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने क्रय एजेंसी पी0सी0एफ0 द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष धान खरीद में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए ए0आर0 कापरेटिव को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला खाद्य विपरण अधिकारी एवं ए0आर0 कापरेटिव को प्रतिदिन क्रय केन्द्रवार धान खरीद की समीक्षा कर अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करने तथा केन्द्रवार की गई खरीद की आख्या प्रतिदिन उन्हें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके साथ उन्होंने खरीद किये गये धान के उठान में भी प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को धान खरीद केन्द्रों का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने ओसा मण्डी में बनाये गये 08 खरीद केन्द्रवार अब तक की गई खरीद की समीक्षा के दौरान एफ0सी0आई0 एवं मण्डी समिति द्वारा अन्य क्रय एजेंसी के सापेक्ष कम खरीद किये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सबन्धित अधिकारियों को अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रगति न पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेंगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जीवन बनेगा स्वस्थ और खुशहाल, 'जल ज्ञान यात्रा' से सीखे नौनिहाल जल निगम की प्रयोगशाला में स्कूली बच्चों ने एफटीके किट से जानी जल गुणवत्ता की जांच कौशाम्बी....धार्मिक नगरी कौशांबी में शुक्रवार का दिन स्कूली बच्चों के लिए बेहद खास रहा। सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की पहल 'जल ज्ञान यात्रा' में शामिल होने का मौका मिला। छात्रों को इस बारे में जागरूक किया गया कि कैसे नल से शुद्ध जल के इस्तेमाल से जीवन स्वस्थ और खुशहाल बन सकता है। यात्रा के दौरान स्कूली बच्चों को जल की कीमत और उससे जीवन के महत्व के बारे में बताया गया। बच्चों ने जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना से मिलने वाले लाभ की जानकारी भी हासिल की। छात्रों ने जल निगम की प्रयोगशाला भी पहली बार देखी। साथ ही उन्हें पेयजल स्कीम का भ्रमण कराया गया। छात्रों ने वहां बनाई गई पानी टंकी व पम्प हाउस देखा और उसकी प्रक्रिया समझी। स्कूली बच्चों ने यात्रा के दौरान 'हर घर जल-हर घर नल' के नारे भी लगाए। जल जागरूकता के लिए निकाली गई जल ज्ञान यात्रा को जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विकासखंड चायल के उच्चतर प्राथमिक विद्यालयों के करीब 100 बच्चों ने जल ज्ञान यात्रा में भाग लिया। इस दौरान जल निगम (ग्रामीण) अधिशासी अभियंता जयपाल सिंह, अवर अभियंता रामेश्वर निराला व जे.ई. अजय कुमार भी मौजूद रहे। सबसे पहले स्कूली बच्चों को जल जांच प्रयोगशाला ले जाया गया। यहां उनको जल गुणवत्ता की जांच करके दिखाई गई। बच्चों के लिए यह नजारा एकदम नया था, इससे स्कूली बच्चों में उत्साह देखते ही बना। उन्हें शुद्ध पेयजल से होने वाले फायदों की जानकारी दी गई। छात्रों ने अधिकारियों से कई तरह के सवाल भी किये , जिसका जवाब पाकर वे संतुष्ट भी हुए। इसके बाद स्कूली बच्चों को विकास खंड कड़ा स्थित ग्राम पंचायत अफजलपुर सांतो की पेयजल स्कीम ले जाया गया। यहां उन्हें गांव-गांव के घर तक की जाने वाली शुद्ध पेयजल सप्लाई की प्रक्रिया दिखाई गई।

Transcript Unavailable.

मंडल स्तर के लिए चयनित किए गए 15 बाल विज्ञानको के मॉडल

मौसम विभाग की चेतावनी के बावजूद विभागीय लापरवाही में भीग गए किसानों के धान

गेहूं और आलू की खेती के लिए आफत बनके बरसे बदरा.

कौशांबी जिले में बुधवार की शाम से ही बाहर रुक-रुक कर बारिश हो रही है जिसके चलते यह आलम यह है कि धान के केंद्र में रखे धान भीग गए हैं किसने की माने तो क्रय केदो में धन रखने की जगह नहीं है जिसके कारण उन्हें खुले आसमान में रख दिया जाता है और वह बारिश में भीग जाते है। किसानों ने सरकार से मांग किया है कि धान रखने की लिए उचित स्थान मुहैय्या कराया जाए।

कौशांबी जिले के रहने वाले हयात उल्ला चतुर्वेदी को क्षेत्र के लोगों ने राष्ट्रपति पुरस्कार दिलाने की उठाई मांग

261 छात्र-छात्राओं को वितरित किया गया स्मार्ट फोन प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत चरवा के बिरौली स्थित माता गोमती देवी महाविद्यालय में सत्र 2022-23 के मेधावी छात्र-छात्राओं को टैबलेट प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि सांसद विनोद कुमार सोनकर ने 261 विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन वितरित किया। मुख्य अतिथि विनोद कुमार सोनकर ने कहा कि मुख्यमंत्री का सपना है कि यहां का युवा समग्र रूप से सक्षम हों। आज के इस तकनीकी युग में प्रदेश में वितरित किए जा रहे स्मार्टफोन व टैबलेट से युवा अपनी पढ़ाई व रोजगार को आगे बढ़ाने में सफल होंगे। प्रबंधक रंजीत सिंह ने कहा कि आज का समय डिजिटल इंडिया का है। आप सभी इस टैबलेट का प्रयोग शिक्षा संबंधित जानकारी के लिए उपयोग करें। इस मौके पर संरक्षक दीपक सिंह समेत महाविद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।

हेल्थ टीम ने अवध अस्पतालों के खिलाफ चलाया चेकिंग अभियान