कड़ाधाम थाना क्षेत्र के घड़ियालीपुर निवासी सीताराम पाल का पुत्र कुलदीप मंगलवार को देवीगंज के एक राष्ट्रीयकृत बैंक में पैसा जमा करने आया था।बताते हैं कि बैंक में मौजूद एक अज्ञात शातिर व्यक्ति ने उसे अपने झांसे में लेकर बीस हजार की नगदी लेकर कागजों का एक बंडल देकर फरार हो गया।युवक को अपने ठगे जाने का एहसास हुआ तो उसके पैर तले जमीन खिसक गई।आनन फानन में पीड़ित ने मामले की शिकायत कड़ा धाम पुलिस से की है।शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

सोशल

समस्या

सोशल

इवेंट

समस्या

कार्रवाई

इवेंट

इवेंट

क्राइम