कड़ा विकास खण्ड के सैनी स्थित प्राचीन शिव मन्दिर में आयोजित होने वाले सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत भागवत कथा के पूर्व बुधवार को मंदिर से भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी।कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु सिर पर कलश धारण कर शामिल हुए। इससे पूर्व कथा स्थल पर हवन पूजन किया गया।विदित हो कि सैनी के प्राचीन शिव मंदिर में कथावाचक आचार्य कुलदीप कृष्ण जी महाराज द्वारा सात दिनों तक श्रीमद्भागवत कथा सुनाई जाएगी।कथा के पूर्व ग्रामीणों द्वारा गाजे बाजे के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई।शिव मंदिर से निकली कलश यात्रा सम्पूर्ण गांव का भ्रमण कर पुनः मंदिर पर आकर समाप्त हुई। इस दौरान कथा वाचक आचार्य कुलदीप कृष्ण जी महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा ऐसी कथा है जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है। इसलिए जहां भी भागवत कथा होती है इसे सुनने मात्र से वहां का संपूर्ण क्षेत्र दुष्ट प्रवृत्तियों से खत्म होकर सकारात्मक उर्जा से सशक्त हो जाता है।उन्होंने कहा कि कथा की सार्थकता तभी सिद्ध होती है, जब इसे हम अपने जीवन और व्यवहार में धारण करें। श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है।कलश यात्रा में नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम चेयरमैन रागिनी देवी, चेयरमैन प्रतिनिधि अरुण केशरवानी, अश्वनी सिंह, घनश्याम केशरवानी , रवि केशरवानी, मिथलेश केशरवानी, रिंकू केशरवानी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।