कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे के लोकतंत्र सेनानी व पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष यशपाल केसरी का गुरूवार को राजकीय सम्मान के साथ भरवारी मंडी सीमित स्थित अंतयोष्टी स्थल में अंतिम संस्कार हुआ। लोकतंत्र सेनानी की मौत की सूचना पर घर पहुंचे डीएम सुजीत कुमार,एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने लोकतंत्र सेनानी यशपाल केसरी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। पुलिस विभाग ने लोकतंत्र सेनानी यशपाल केसरी का राजकीय सम्मान करते हुए शस्त्र द्वारा सलामी दी, भरवारी के मेहता रोड़ निवासी लोकतंत्र सेनानी व पूर्व भाजपा अध्यक्ष यशपाल केसरी का हार्ट अटैक के चलते निधन मंगलवार को मुम्बई में हो गया था। मौत की सूचना से भाजपा पार्टी सहित नगर में शोक की लहर दौड़ गयी थी। गुरूवार की भोर में जब यश पाल केसरी का पार्थिव शरीर मुम्बई से भरवारी आया तो घर पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया। गुरूवार को डीएम सुजीत कुमार,एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने लोकतंत्र सेनानी यशपाल केसरी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी इस दौरान इस भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्या, नगर पालिका भरवारी अध्यक्ष कविता पासी, पूर्व चेयरमैन भरवारी गंगा प्रसाद केसरवानी, पूर्व चेयरमैन भरवारी कैलास चंद्र केसरवानी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के मीडिया प्रभारी भोले शंकर कुशवाहा, भाजपा के तीनों पूर्व विधायक, भाजपा नेता रमेश अग्रहरि, अभिजीत केसरवानी, भाजपा नेता अशीष कुमार उर्फ बच्चा, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष प्रवेश केसरवानी, पूर्व सांसद शैलेन्द्र कुमार ,भाजपा नेत्री नीतू कन्नौजिया,भाजपा नेता संजय जायसवाल, राकेश पांडे, सपा के जिला महासचिव गुलाम हुसैन, भाजपा नेत्री पुष्पा देवी, राजेन्द्र बाबू केसरवानी समेत तमाम नेताओं के साथ साथ हजारों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।