बेसहारा मवेशियों से परेशान किसानों को राहत देने के लिए शासन ने कई स्थायी गौशालाओ का निर्माण कराया है। मवेशियों की संख्या के आगे नाकाफी साबित होने पर इनके आतंक से किसानो की फसले तहस नहस हो रही है , खेतो में बोई फसलों की सुरक्षा के लिए किसान दिन रात रखवाली करने में जुटे है उनका दर्द समझ मवेशियों से निजात दिलाने के लिए शासन ने प्रत्येक ग्राम पंचायत में अस्थाई गौशाला बनवाने का निर्देश दिया था ।