राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने अक्षत निरंतर वितरित किया एवं 22 जनवरी को भगवान राम श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में बैरागीपुर चौराहे से राजापुर हनुमान मंदिर तक ध्वज यात्रा डीजे के साथ निकलेगा जिसमें मुख्य शिक्षक के रूप में अशोक कुमार सोनी (एडवोकेट) विकास सोनी कमलेश सोनी सिपाही लाल सोनी आशीष केसरवानी महेंद्र विश्वकर्मा गुड्डन सोनी हनुमानदीन सोनी दिनेश केसरवानी कोटेदार बृजेश सोनी बलराम कमल आदि लोग रहे।