पश्चिमशरीरा पुलिस ने चोरी के सरकारी पाइप के साथ चोरों के गिरोह को पकड़ा कौशाम्बी पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के परई गांव मे सरकारी पाइप की चोरी कर एक सूने मकान इकट्ठा करने का सनसनी खुलासा ग्रामीणों की मदद से स्थानीय पुलिस ने किया है । इस गिरोह के चार चोर, मोन, संदीप, राम कुमार, करन, पुलिस के हत्थे चढे है । थानाध्यक्ष के निर्देश पर सभी आरोपियों को चोरी के पाइप के साथ थाना लाकर आवश्यक पूछताछ का सिलसिला जारी है इन चोरो से अन्य चोरी की घटनाओं का खुलासा हो सकता है ।