कड़ा विकास खण्ड के कंथुवा गांव में गुरुवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चेयरमैन सिराथू राजेन्द्र कुमार उर्फ भोला यादव व विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्रिका प्रसाद उर्फ मुन्ना पटेल उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक एवं सामाजिक कार्यकर्ता रणविजय निषाद ने किया।इस दौरान मौजूद लोगों को केंद्र की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया गया और केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की जानकारी दी गई।कार्यक्रम के दौरान धात्री महिलाओं को पोषण पोटली , बच्चों का अन्नप्रासन व लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।इस मौके पर निवर्तमान मंडल अध्यक्ष कड़ा कमलेश निषाद, प्रधान संघ अध्यक्ष कड़ा अनिल शर्मा, रामलोटन यादव, अजय शुक्ला, संजय पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।