आगामी पर्व मकर संक्रान्ति, माघ मेला व कड़क शाह उर्स मेला को शांतिपूर्वक व सकुशल सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी सिराथू व क्षेत्राधिकारी सिराथू द्वारा थाना कड़ाधाम अंर्तगत घाटों व मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।