नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम के देवीगंज बाजार में बीमार हालत में तड़प रहे बन्दर का समाजसेवियों ने इलाज कराया है।समाजसेवियों द्वारा किये गए इस पुनीत कार्य की स्थानीय लोगों ने खूब सराहना की है।गुरुवार की सुबह समाजसेवी मुन्ना साहू ने देखा कि बाजार में एक बंदर जमीन पर तड़प रहा है तो उन्होंने मामले की सूचना विनय पांडेय को दी।सूचना पर पहुंचे विनय पांडेय ने बीमार बन्दर का उपचार कर उसे राहत पहुंचाई।उपचार के बाद बन्दर को वन कर्मियों को सौंप दिया गया।इस दौरान अंकुश मिश्रा, कृषदत्त ओझा ने भी बीमार बन्दर के उपचार में अपनी महती भूमिका निभाई।