-- नगर पालिका अध्यक्ष भरवारी व जिलाध्यक्ष भाजपा ने भी श्रद्धांजलि -- पुलिस विभाग ने दी राजकीय सम्मान में शस्त्र सलामी कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे के लोकतंत्र सेनानी मोहन श्याम केसरवानी का बुधवार को राजकीय सम्मान के साथ संदीपन घाट में अंतिम संस्कार हुआ। लोकतंत्र सेनानी की मौत की सूचना पर डीएम सुजीत कुमार,एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने लोकतंत्र सेनानी स्वर्गीय मोहन श्याम केसरवानी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। पुलिस विभाग ने लोकतंत्र सेनानी स्वर्गीय मोहन श्याम केसरवानी का राजकीय सम्मान करते हुए शस्त्र द्वारा सलामी दी, इस भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्या, नगरपालिका परिषद भरवारी अध्यक्ष कविता पासी, पूर्व चेयरमैन भरवारी गंगा प्रसाद केसरवानी, पूर्व चेयरमैन भरवारी कैलास चंद्र केसरवानी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के मीडिया प्रभारी भोले शंकर कुशवाहा , व्यापारी नेता रमेश अग्रहरि अभिजीत केसरवानी, डा. पी.पी.शर्मा , सभासद प्रतिनिधि शंकर लाल केसरवानी उर्फ बच्चा, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष प्रवेश केसरवानी, नितुल चौधरी, समेत नेताओं के साथ साथ हजारों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।