उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य दोपहर 12 बजे हवाई मार्ग से सयारा स्थिति मां शीतला गेस्ट हाउस पहुंचे उन्होंने सबसे पहले महापुरुषो की प्रतिमा पर पुष्पांजलि की। इसके बाद जनसुनवाई में जनता की समस्या से सीधे रूबरू हुए। समस्या के निस्तारण के लिए अफसरों को निर्देश दिया। डिप्टी सीएम पार्टी पदाधिकारियों से बात की उसके बाद जिले के विकास के लिए जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की कहा की सरकार द्वारा संचालित सभी योजना का लाभ लोगो को मिले। उसके बाद डिप्टी सीएम ने कड़ा ब्लाक के अटसराय गांव में पंचायत भवन पहुंचे जहा पर उन्होंने लोगो से अपील की जिस तरह अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है उसी तरह आप लोग अपने अपने गावो में आयोजन करे और आपका गांव भी अयोध्या है।अपने भाषण में डिप्टी सीएम ने कहा की माननीय प्रधानमंत्री जी ने गांव की महिलाओं का दर्द समझ कर हर घर में उज्ज्वला योजना से गैस दिया और साल में 2 बार फ्री गैस भी माताओं को मिलती है। प्रधानमंत्री ने कहा मेरी मां मेरी प्रेरणा है मेरी मां ने चूल्हे में खाना बनाया है। धुवा को देखा है इसी लिए प्रधानमंत्री ने देश की हर महिला को उज्ज्वला योजना से गैस दी जिससे कोई धुंवा न देखे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने हर घर जल योजना से देश के हर घर को नल से जल दिया साथ ही पूरे देश को करोड़ों घरों को फ्री राशन 3 साल तक दिया अब प्रधानमंत्री ने इस योजना को 5 साल और राशन देने की बात कही साथ ही गांव के किसानों को किसान सम्मान निधि से किसानों को 2 हजार रुपए सम्मान निधि के रूप में दिया उसके बाद डिप्टी सीएम ने प्राथमिक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चो को सम्मानित किया आवास योजना के लाभार्थियों को आवास की चाभी दी और साथ ही किसानों को यंत्र दिया। सभा स्थल में लगे पंडाल में लगी प्रदर्शनी में लगे स्टालों को देखा।तीसरी बार विपक्ष एक जुट पर रोक नहीं पाएंगे। साल 2024 के चुनाव में यूपी से 80 सीट जीतेगी। 500 साल बाद राम लला घर में रहेंगे। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कौशांबी में बड़ा बयान देते हुए कहा है कि रामलाल 500 साल बाद घर में रहेंगे। साल 2024 में तीसरी बार विपक्ष एक हो रहा है लेकिन बीजेपी को रोक नहीं पाएंगे। उन्होंने भाजपा सरकार में आम जन समुदाय के लिए गए काम को गिनाया। डिप्टी सीएम के मुताबिक, 2 लाख 16 हजार 800 किसानों को सम्मान निधि दी। हर जल नल योजना से लोगो के घरों में पानी पहुंचाया। कौशाम्बी सहित प्रदेश में 300 मेडिकल कालेज बना कर स्वास्थ्य सेवा बेहतर कर रहे है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया विपक्ष तीसरी बार एग्जिट हो रहा है। 2014 में एकजुट हुए तो 73 सीट जीती, 2019 में 63 सीट जीते, प्रदेश में मौजूदा समय में 66 सांसद है। साल 2024 के चुनाव में 80 में 80 सीट भाजपा जीतने वाली है। राम मंदिर पर बयान देते हुए उन्होंने कहा कि 500 साल बाद राम लला अपने घर में रहेंगे