विकसित भारत संकल्प यात्रा में पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष,आपको बता दें कि कड़ा ब्लाक अंतर्गत अलीपुर जीता में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष कौशांबी धर्मराज मौर्य पहुंचकर विकसित भारत संकल्प यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि आखिरी पायदान पर खड़े हुए व्यक्ति तक राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम निरंतर चल रहा है , जिससे समस्त भारतवासी तक सरकार की योजनाएं पहुंचे और जनता योजनाओं का लाभ ले सकें, इसी कड़ी में सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान सम्मन निधि योजना प्रधानमंत्री आवास योजना वृद्धा पेंशन योजना विधवा पेंशन योजना आदि तमाम योजनाओं के बारे में जानकारी दी , तथा नौनिहाल बच्चों को अन्नप्राशन कराया कार्यक्रम में कड़ा ब्लॉक प्रधान संघ अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, मंडल अध्यक्ष रामराज मौर्य, मंडल मंत्री पुष्कर त्रिपाठी, भाजपा नेता हीरालाल सरोज, भाजपा कार्यकर्ता धर्म सिंह, अलीपुर जीता बूथ अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ पांडा , ग्राम प्रधान रहबर खान, ado कोऑपरेटिव अनिल मिश्रा, ग्राम पंचायत सचिव सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।