घटना महेवाघाट थाना क्षेत्र के गोराजू गाँव के पास की है। जहां चित्रकूट जनपद के भरतकूप से गिट्टी लाद कर सराय अकिल जा रहा था डंपर शनिवार की दोपहर अचानक से अंधे मोड़ पर आकर गोराजू गांव स्थित टावर के पास पलट गया। गाड़ी पलट जाने के बाद ड्राइवर व क्लीनर बाल बाल बच गये।सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस जांच पड़ताल को पहुंची