कड़ा विकास खण्ड के हब्बूनगर सिपाह गांव के प्रदीप को भाजपा कड़ा मंडल का मंडल अध्यक्ष बनाया गया है।इस बात की जानकारी जैसे ही भाजपा कार्यकर्ताओं व उनके समर्थकों को हुई उनमें खुसी की लहर दौड़ गई।समर्थकों ने नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष को नए दायित्व की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल कार्यकाल की मंगल कामना की है।