मुम्बई से अयोध्याधाम के लिए पैदल निकले युवक ने यात्रा के 50 वें दिन शक्तिपीठ कड़ाधाम पहुंचकर मां शीतला का आशीर्वाद लिया है।मुम्बई के दादर वर्ली निवासी विनोद वर्मा पुत्र रामअचल वर्मा एक प्राइवेट कम्पनी में जॉब करता है।विनोद करीब 2 महीने पूर्व मुम्बई से अयोध्याधाम के लिए पैदल ही निकल पड़ा।यात्रा के 50 वें दिन माता कड़ावासिनी के दरबार पहुंचे विनोद ने गंगा स्नान के बाद माता शीतला का पूरे विधिविधान के साथ दर्शन पूजन किया और मंगलमय यात्रा की कामना की।