नए साल के पहले दिन भक्तों ने मां कड़ावासिनी का दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया है।51 वें शक्तिपीठ कड़ाधाम में सोमवार को नए साल के पहले दिन मां शीतला देवी के दर्शन पूजन के लिए भक्तों का जमावड़ा लगा रहा।गंगा स्नान के बाद भक्त नारियल चुनरी लेकर मां के दरबार पहुंचे।