रिद्धि सिद्धि ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता ने अपने समस्त विद्यालयों के शिक्षकों को बोर्ड की परीक्षा में बैठने जा रहे विद्यार्थियों के घर जाकर उनका मार्गदर्शन करने हेतु हरी झंडी दिखा कर रवाना किया । इस दौरान रिद्धि सिद्धि ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के अध्यक्ष व पूर्व चायक विधायक संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य है कि विद्यालय के शिक्षकों को विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के साथ संपर्क स्थापित करके परीक्षा की तैयारी में मदद करना। इस पहल के अंतर्गत, विद्यालय के शिक्षक अपने छात्रों के घरों में जाकर उनसे मिलेंगे और उनके विद्यालयीन क्षेत्रों में उनकी शैक्षिक आवश्यकताओं का मूल्यांकन करेंगे । इसके साथ ही, वे छात्रों के माता-पिता से मिलकर उनके शैक्षणिक प्रवृत्तियों का भी विश्लेषण करेंगे ।शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को उच्चतम स्तर की पढ़ाई के लिए प्रेरित करना है, साथ ही उन्हें उनकी कमजोरियों और स्थानीय संदीप्तताओं को समझने में मदद करना है। संस्थान की डायरेक्टर सीमा पवार ने कहा कि यह भ्रमण एक नए संबंध बनाने का एक साधन भी है, जो छात्रों को अधिक आत्मनिर्भर बनाता है और उन्हें सही मार्ग पर चलने में मदद करता है। संस्थान के डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर मयंक कुमार मिश्रा ने कहा शिक्षा क्षेत्र में इस नई पहल का स्वागत है, क्योंकि यह शिक्षकों और छात्रों के बीच संबंधों को मजबूती से बनाए रखने में मदद कर सकता है, जिससे शिक्षा में सुधार हो सकता है इस अभियान में मुख्य रूप से केपीएस वाइस प्रिंसिपल प्रखर, कोऑर्डिनेटर नितेश सिंह, नारायण तिवारी, शिक्षक डॉ सचिन त्रिपाठी, रणजीत सिंह मधुबन पटेल, मनोज गुप्ता, शशांक श्रीवास्तव , विकास मणि, विकास पांडे , नीलम खरवार , भजनीश कुमार, सुदीप श्रीवास्तव,सुचिता गुप्ता आदि रहे।