विकास कार्यो को लेकर मूरतगंज ब्लाक में बीडियो ने ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों संग की बैठक
गुरूवार को मूरतगंज ब्लाक परिसर में मूरतगंज ब्लाक क्षेत्र में आने वाले गाँवों के ग्राम प्रधानों क्षेत्र पंचायत सदस्यों की छमाही बैठक आयोजित हुई। बैठक में मूरतगंज ब्लाक के बीडियों संजय गुप्ता ने सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं से उपस्थित ग्राम प्रधानों को रूबरू करवाया। साथ ही पूर्व में हुए विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए नये होने वाले विकास कार्यों की कार्य योजना मांगी। बीडियों संजय गुप्ता ने बताया कि ब्लाक में हर वर्ष साल में दो बार ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ बैठक कर क्षेत्र के विकास कार्यो की चर्चा की जाती है। पहली बैठक जून माह में हुई थी। दूसरी छमाही बैठक दिसम्बर में हो रही है। मूरतगंज प्रमुख राम प्रसाद ने क्षेत्र के ग्राम पंचायतों के प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों से विकास कराने की योजनाएं मांगी। जिसमें क्षेत्र के पांच ग्राम पंचायतों जैसे कि सैय्यद सरावा गाँव में सैय्यद बाबा की मजार तक इंटर लाकिंग, गौस पुर गाँव में इंटर लाकिंग का काम, सिकन्दरपुर बजाहं में नाली निर्माण का कार्य, सैय्यद सरावा गाँव में सरकारी अस्पताल के पास इंटर लाकिंग व उजिही हसनपुर गाँव में नाला निर्माण जैसे विकास कार्य कराये जाने की योजना उपस्थित ग्राम प्रधानों द्वारा बताया गया। बैठक में मूरतगंज ब्लाक क्षेत्र आने वाले सभी ग्राम पंचायतों के प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित मूरतगंज ब्लाक के कर्मचारी मौजूद रहे।