कड़ा विकास खण्ड के शहजादपुर में मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा वीर बाल दिवस मनाया गया।विदित हो कि केंद्र सरकार ने वीर बाल दिवस को राष्ट्रीय दिवस घोषित किया है।जो कि 26 दिसम्बर को मनाया जाना है।प्रधानमंत्री ने गत वर्ष 9 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर घोषणा की थी कि 26 दिसम्बर को दसवें सिख गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों साहेबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह बहादुर सिंह की स्मृति को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा।उसी क्रम में मंगलवार को भाजपा कड़ा मंडल के पदाधिकारियों ने वीर बाल दिवस मनाया।मंडल अध्यक्ष कमलेश निषाद की अगुवाई में भाजपाइयों ने शहीदों के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया।इस दौरान मंडल अध्यक्ष कमलेश निषाद ने कहा कि युवा पीढ़ी को इन कुर्बानियों के संदर्भ में ज्ञात होना अति आवश्यक है। देश और धर्म की रक्षा के लिए इतनी छोटी आयु में प्राणों की आहूति देना बहुत बड़ी बात है।इस मौके पर अजय शुक्ला, रामलोटन यादव, दिलीप तिवारी, मुन्ना पाल धनगर, राजेश सरोज आदि लोग उपस्थित रहे।