नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम के देवीगंज कस्बे के लोग बंदरों के आतंक से परेशान है।बंदर आने जाने वालों को रोक कर सामान छीन ले जाते हैं। बंदरों के आतंक से स्कूली बच्चे डर के साए में रह रहे हैं।बंदर मकानों की छतों पर जम कर उत्पात मचाते हुए टंकियों के ढक्कन खोल कर उसके पानी में जम कर नहाते है। यदि कोई उन्हें भगाने जाए तो वह उसे काटने के लिए दौड़ते है।इसके अलावा बंदर छतों पर सुखाने के लिए लटकाए गए कपड़ों को भी फाड़ देते है।कस्बावासियों ने मांग की है कि प्रशासन इन बंदरों की हरकतों पर अंकुश लगाए।