कौशांबी डीएम सुजीत कुमार ने अधिकारियों को धान खरीद में प्रगति लाने के दिए निर्देश जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने की धान खरीद की प्रगति की विस्तृत समीक्षा धान खरीद में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर ए0आर0 कापरेटिव को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश कौशाम्बी...जिलाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा उदयन सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ धान खरीद की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने केन्द्रवार धान खरीद की विस्तृत समीक्षा के दौरान धान खरीद में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए सभी सम्बन्धित अधिकारियों को प्रगति लाने तथा किसानों को समय से भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने क्रय एजेंसी पी0सी0एफ0 द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष धान खरीद में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए ए0आर0 कापरेटिव को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला खाद्य विपरण अधिकारी एवं ए0आर0 कापरेटिव को प्रतिदिन क्रय केन्द्रवार धान खरीद की समीक्षा कर अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करने तथा केन्द्रवार की गई खरीद की आख्या प्रतिदिन उन्हें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके साथ उन्होंने खरीद किये गये धान के उठान में भी प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को धान खरीद केन्द्रों का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने ओसा मण्डी में बनाये गये 08 खरीद केन्द्रवार अब तक की गई खरीद की समीक्षा के दौरान एफ0सी0आई0 एवं मण्डी समिति द्वारा अन्य क्रय एजेंसी के सापेक्ष कम खरीद किये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सबन्धित अधिकारियों को अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रगति न पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेंगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।