कौशांबी में सिस्टम की बेरुखी से रोजगार व व्यापार की अपार संभावना वाला ढलवा कढ़ाई उद्योग अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। मंझनपुर तहसील का गरौली गांव ढलवा कढ़ाई के निर्माण का बड़ा केंद्र है। मौजूदा समय मे कढ़ाई उद्योग को जीवित रखने वाले चंद कारीगर ही बचे हैं। जो पुश्तैनी कारोबार को जीवित रखने के लिए संघर्ष कर रहे। उम्मीद है, कोई न कोई जनप्रतिनिधि या फिर सरकार का नुमाइंदा उनकी पीड़ा सुन मदद का हाथ जरूर बढ़ाएगा।