उत्तरप्रदेश राज्य के जिला झाँसी से विकेश कुमार प्रजापति , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि उनको शादी को लेकर जो कार्यक्रम चल रहा है उनको बहुत अच्छा लगा। वास्तविकता यही है की आप कितनी ही खुशियां दिखा ले जबतक समाज का और एक सभ्य समाज में कुछ अच्छे कार्य , शिक्षा , गरीबी उन्मूलन पर एसे कार्य न किया जाए तो इस तरह से पैसा पानी न बहाया जाये। हम उन परिवारों का हिस्सा क्यों नहीं हो सकते जिन्होंने अपने पिता को खो दिया है, जिन्होंने अपनी माताओं को खो दिया है, जिन्होंने लॉकडाउन में अपना सब कुछ खो दिया है, जिनकी बेटियों की शादी इस देश के अलग-अलग शहरों में, अलग-अलग गांवों में की जा सकती है। या तो ऐसा करें, यह सबसे बड़ा सर्वधर्म है कि एक लड़की को पीला हाथ दान करने से आपको जीवन में इतनी खुशी मिलेगी कि ये उपलब्धियां दर्शाती हैं कि अपने आप में एक उपलब्धि है, देश में एक रिकॉर्ड है।