उत्तरप्रदेश राज्य के जिला झाँसी से विकेश प्रजापति , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि यह बहुत अच्छा है अगर किसान एम . एस . पी . को एक कानूनी प्रक्रिया के रूप में मानना शुरू कर दें और इसे कानूनी प्रक्रिया में लाएं , विशेष रूप से बुंदेलखंड के मंडी में भी तो उनको उचित रेट नहीं मिलता है,हमारी फसल को सही दर और एक निश्चित दर मिले ताकि हम सरकार में अपनी फसल बेच सकें । और सरकार को समय से पैसे किसान के खाते में देने चाहिए।