उत्तरप्रदेश राज्य के जिला झाँसी से विकेश प्रजापति , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि किसी भी राजनीतिक दल में , पक्ष या विपक्ष में , हमेशा जवाबी हमला होता है , जैसे कि किसी भी सत्तारूढ़ दल का कोई भी बयान । इसे बयानबाजी कहा जाता है , जैसे ही वह बयान आता है , विपक्षी दल तुरंत यह कहकर जवाब देता है कि इसके साथ ऐसा हो सकता है और इसलिए ये सभी चीजें नहीं की गई हैं । इसलिए बार - बार यह हर शक्ति और पार्टी के विरोध में चलता है , इसलिए हमारे जो भी सहयोगी बोलते हैं , वे इन बातों का जवाब देते हैं । विचारशील निर्णय अपने दल से अपने दल के पदाधिकारियों को लेने होते हैं और इन बातों को बड़े पैमाने पर सुचारू रूप से राजनीतिक दलों को बताना होता है । उनका कहना है कि यह एक श्रृंखला प्रक्रिया है , एक - दूसरे से जुड़ना , एक साथ रहकर हर चीज का जवाब देना हमारे देश भारत में एक राजनीतिक प्रक्रिया मानी गई है । आज भी हम कहते हैं कि चाहे केंद्र में हो या राज्य में , सरकारें एक - दूसरे पर आरोप - प्रत्यारोप लगाती रहती हैं , यह युग चलता रहता है और इस युग में सोशल मीडिया या समाचार पत्रों में लगातार खबरें आती रहती हैं ।