उत्तरप्रदेश राज्य के झाँसी ज़िला से विकेश प्रजापति ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि 2024 चुनाव की तैयारी चल रही है और बजट भी सुनने को मिला ।चुनावी रणनीति क्या रहेगी यह देखनी होगी। हर पक्ष विपक्ष इस उम्मीद में बैठा है कि जहाँ जहाँ जिसकी सरकारी है ,जहाँ जहाँ बजट पेश होने है वहां योजनाओं को प्रसारित करने में सरकार आगे रहे ताकि बहुमत के साथ सत्ता हासिल कर सके। वही विपक्ष सरकार कमरकस तैयारी में है कि जो बजट पेश हो तो उसपर तर्क वितर्क कर सरकार को चर्चा करने पर विवश करे। हर पार्टी चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने की होड़ में है