CRISIL के अनुसार 2022-23 में किसान को MSP देने में सरकार पर ₹21,000 करोड़ का अतिरिक्त भार आता, जो कुल बजट का मात्र 0.4% है। जिस देश में ₹14 लाख करोड़ के बैंक लोन माफ कर दिए गए हों, ₹1.8 लाख करोड़ कॉर्पोरेट टैक्स में छूट दी गई हो, वहां किसान पर थोड़ा सा खर्च भी इनकी आंखों को क्यों खटक रहा है? आप इस पर क्या सोचते है ? इस मसले को सुनने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें
देश के किसान एक बार फिर नाराज़ दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले साल नवंबर 2020 में किसानों ने केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के रद्द करने के लिए दिल्ली में प्रदर्शन किया था और इसके बाद अगले साल 19 नवंबर 2021 को केंद्र सरकार ने तीनों कानून वापस ले लिए थे, हालांकि इस दौरान करीब सात सौ किसानों की मौत हो चुकी थी। उस समय सरकार ने किसानों की कुछ मांगों पर विचार करने और उन्हें जल्दी पूरा करने का आश्वासन दिया था लेकिन ऐसा अब तक नहीं हआ है। और यही वजह है कि किसान एक बार फिर नाराज़ हैं।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार के आह्वान पर जौनपुर उद्योग व्यापार मंडल ने व्यापारी समस्याओं को क्रमबद्ध करते हुए एक ज्ञापन जौनपुर लोकसभा सांसद श्री श्याम सिंह यादव के द्वारा प्रधानमंत्री को दिया जिला अध्यक्ष दिनेश टंडन के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी को लिखित ज्ञापन जिसमें केंद्र सरकार द्वारा MSME लघु एवं शुक्ष्म इकाइयों पर आयकर अधिनियम 1961 की धारा 43-B(h) में किए गए संशोधन को अभिलंब वापस कराए जाने के संदर्भ में तथा UPGST द्वारा वर्ष 2017-18 एवं 2018-19 के वादों की सुनवाई हेतु जारी किए जा रहे नोटिसों और उनमें व्याप्त विसंगतियों का समाधान कराए जाने के संदर्भ में ज्ञापन दिया, जिला अध्यक्ष ने सांसद श्री श्याम सिंह यादव जी को ज्ञापन देते हुए कहा कि उम्मीद करता हूं आपके माध्यम से व्यापारियों की समस्याओं से संबंधित यह ज्ञापन माननीय प्रधानमंत्री जी तक पहुंच जाएगा और जल्द ही व्यापारियों की समस्याओं का निवारण होगा, नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने बताया कि उपयुक्त इस अधिनियम के द्वारा व्यापारियों के साथ अन्याय होगा और यह कानून किसी भी प्रकार से न्याय संगत नहीं है 45 दिन में अगर कोई व्यापारी जिससे उधारी लिया है उसको चूकता नही करेगा तो वह रुपए उसके आय में जोड़ दी जाएगी, प्रदेश उपाध्यक्ष सोमेश्वर केसरवानी एवं सुभाष अग्रहरि तथा प्रदेश मंत्री महेंद्र सोनकर ने MSME के इस अधिनियम के साथ UPGST द्वारा 2017-2018 एवम् 2018-2019 वादों की सुनवाई तथा जारी किए जा रहे नोटिसों को अभिलंब समाधान कराए जाने के संदर्भ में ध्यान आकर्षित करने का निवदेन करते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में इन समस्याओं को लेकर प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा के आह्वान पर माननीय प्रधानमंत्री जी को ज्ञापन दिया जा रहा है, प्रतिनिधि मंडल में जिला संरक्षक राजदेव यादव, जिला उपाध्यक्ष अरशद कुरैशी, मुन्ना लाल अग्रहरि,रामकुमार साहू,रमेश बरनवाल,रविंद्र अग्रहरि,हफीज शाह, मनोज कुमार साहू,श्याम चंद्र अग्रहरी,सतीश गुप्ता,अनिल वर्मा,शाहिद मंसूरी,संतोष साहू, इनतेख्वाब आलम, यशवंत साहू आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे प्रतिनिधि मंडल का संचालन नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने किया उपस्थित सभी पदाधिकारियों का आभार जिला महामंत्री रामकुमार साहू ने व्यक्त किया,
सरकार को भारत रत्न देने के अलावा किसानों को उनके अधिकार भी देने चाहिए , आखिर उनकी मांग भी तो बहुत छोटी सी है कि उन्हें उनकी फसलों का बेहतर मूल्य मिले। हालांकि किसानों की इस मांग का आधार भी एम एस स्वामीनाथन समिति की सिफारिशें हैं जो उन्होंने आज से करीब चार दशक पहले दी थीं। इन चार दशकों में न जाने स्वामीनाथन समिति की सिफारिशों को लागू करने का वादा करके न जाने कितनी सरकारें आईं और गईं, इनमें वर्तमान सरकार भी है जिसने 2014 के चुनाव में इन सिफारिशों को लागू करने का वादा प्रमुखता से किया था। -------दोस्तों आप इस मसले पर क्या सोचते हैं, क्या आपको भी लगता है कि किसानों की मांगो को पूरा करने की बजाए भारत रत्न देकर किसानों को उनके अधिकार दिलाए जा सकते हैं? --------या फिर यह भी किसानों को उनके अधिकारों को वंचित कर उनके वोट हासिल करने का प्रयास है.
मेहनतकश वर्ग की क्रान्तिकारी पार्टी- एस यू सी आई (कम्युनिस्ट) की ओर से जनता की ज्वलंत समस्याओं को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित 12 सूत्रीय मांग पत्र पर देश भर में लगातार हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 12 फरवरी को बदलापुर बाजार में महराजगंज रोड पर व्यापक जन हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें भारी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान सैकड़ों हस्ताक्षर कराए गए। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि देश में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार जैसी अनगिनत समस्याएं बढ़ रही हैं। देश में जारी तीव्र पूंजीवादी शोषण और एक के बाद एक आने वाली सरकारों की घोर जन विरोधी नीतियों के कारण किसी तरह अपना जीवन यापन करना भी लगभग असंभव हो गया है। इसलिए जन आंदोलन ही एकमात्र रास्ता है जिसके माध्यम से हम अपना हक और अधिकार प्राप्त कर सकते हैं। आंदोलन की इसी कड़ी में राष्ट्रपति को संबोधित जनता की मांगों से संबंधित ज्ञापन पर देशव्यापी हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। आम जनता से अपील है कि आप भी अपना हस्ताक्षर देकर हर तरह से सहयोग करें और जन आंदोलन तेज करे। मौके पर हीरालाल गुप्त, मिथिलेश मौर्य, इन्दुकुमार शुक्ल, अशोक कुमार खरवार, लालताप्रसाद मौर्य, छोटेलाल मौर्य, दिलीप कुमार, विजयप्रकाश गुप्त, दिनेशकान्त मौर्य, राकेश निषाद, मनोज विश्वकर्मा, रामलाल मौर्य, संतोष प्रजापति, राजाराम व अन्य मौजूद रहे।
स्थानीय थाना क्षेत्र के जीतापुर गांव में 50 साल पहले से लगा 63 केवी ट्रांसफार्मर को ओवरलोड होने के कारण बार-बार जल जाने से विद्युत विभाग द्वारा 63 केवी ट्रांसफार्मर को हटाकर 100 केवी कर दिया गया उसके बाद भी उसे गांव की कुछ महिलाओं द्वारा विरोध कर मुआवजा की मांग की है ट्रांसफार्मर को नहीं लगाने दिए जिससे पूरा गांव की बिजली सुचारू रूप से तक हो गई और गांव परेशान हो गया उसके बाद विद्युत विभाग के जेई अरविंद पटेल एसडीओ मुरली कुमार आर्य के अथक प्रयास करने के बाद नहीं मानी तो उन्होंने परेशान होकर थाना अध्यक्ष रामपुर को लिखित तहरी देकर महिला पुलिस में फोर्स के साथ पहुंचकर सब इंस्पेक्टर राजकुमार भारद्वाज के कुशल नेतृत्व का परिचय देते हुए समझने के बाद महिलाओं ने माना और 100 केवी का ट्रांसफार्मर को जेई अरविंद पटेल एसडीओ मुरली कुमार आर्य और समस्त स्टाफ उपस्थित होकर ट्रांसफार्मर को पोल पर लगाकर विद्युत को सुचारू रूप से चालू किया उपस्थित सभी गांव के लोगों को लाइट चल चालू होते हुए चेहरे खिलखिला उठे।
मुंगरा बादशाहपुर में इटहरा कोदहू बाईपास रेल ओवरब्रिज,बनाने के लिए बादशाहपुर में नीलांचल एक्सप्रेस अर्चना एक्सप्रेस के ठहराव के लिए 15 फरवरी को मुंगरा बादशाहपुर के क्षेत्रवासी जज सिंह अन्ना के नेतृत्व में रेल रोको आंदोलन , धरना प्रदर्शन करेंगे 9 फरवरी को जरौना ,रेलवे स्टेशन पर रेल आंदोलनकारियों ने मुंगरा बादशाहपुर में इटहरा कोदहू बाईपास बनाने और रेल ओवरब्रिज बनाने के 15फरवरी के रेल आंदोलन का समर्थन करते हुए आज धरना प्रदर्शन किया, जरौना के रेल यात्रियों का कहना है कि 15 फरवरी को हम सभी लोग जरौना में कटवार में निभापुर में और मुंगरा बादशाहपुर में रेल रोको आंदोलन करेंगे नवागत जिला अधिकारी जौनपुर मामले को संज्ञान में लेकर मुंगरा बादशाहपुर में जाम समस्या हल करने के लिए इटहरा कोदहू बाईपास रेलवे ओवरब्रिज, नीलांचल एक्सप्रेस, अर्चना एक्सप्रेस का ठहराव देकर मुगरा बादशाहपुर की जाम समस्या को तत्काल हल करें ।
नींव की खुदाई के लिये पहुंची जेसीबी मौके से भाग खड़ी हुई
जानिए तहसीलदार शाहगंज के खिलाफ क्यों भड़के अधिवक्ता
क्षतिग्रस्त सड़क को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन