विद्यालय के आस-पास लगा कचरों का अम्बार -साफ-सफाई के नाम पर सिर्फ किया जा रहा खानापूर्ति जौनपुर-सरकार के द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान को नगर पंचायत कजगांव मुंह चिढ़ा रहा है बता दें कि उक्त नगर पंचायत कार्यालय के ठीक बगल में स्थिति प्राथमिक विद्यालय के अगल-बगल कचरों का अम्बार लगा हुआ है जिसके चलते आस-पास पुरी तरह से नरकीय बना हुआ है जहां एक तरफ उक्त नगर पंचायत में सफाई करने के लिए दर्जनों से अधिक सफाई कर्मचारीयों की नियुक्ति कि गयी है वहीं दूसरी तरफ सफाई कर्मी के द्वारा साफ-सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कि जा रही है ऐसी स्थिति में देखा जाये तो सरकार के द्वारा चलाया जा रहा स्वछता अभियान उक्त नगर पंचायत में पुरी तरह से यहां विफल देखने को मिल रहा है देश के भविष्य कहे जाने वाले नौनिहाल जब विद्यालय पढ़ने आते हैं तो अगल-बगल लगी गन्दगी से विद्यालय के बच्चे भी परेशान रहते हैं सफाई न होने के कारण लोग मच्छरों के प्रकोप से परेशान हैं तथा लोग डेंगू,मलेरिया आदि तमाम घातक बीमारियां होने का डर बना रहता है प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापक ने बताया कि इस प्रकार की समस्या के बारे में नगर पंचायत के अधिकारी व कर्मचारियों को अवगत कराने के बावजूद भी साफ-सफाई नहीं कराया जा रहा है इस प्रकार के समस्या से प्रति नगर पंचायत अध्यक्ष सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी पुरी तरह से कुम्भकर्णी निन्द्रा में लीन नजर आ रहे हैं
द्वेष भावना से किया जा रहा नगर पंचायत में कार्य जौनपुर। केराकत नगर पंचायत के सुन्दरी करण के लिए बिजली का खंभे सड़क के किनारे नाली से सटा कर सारे खंभे एक लाइन में लगे हैं जो सही है लेकिन एल आई सी के ठीक सामने जहां वाराणसी के लिए बस खड़ी होती है। वहाँ पर सड़क के किनारे बिजली के खंभे गाडकर रोडबेज की गाडी यहाँ न खड़ी हो। जब ठीके दार से पुछा गया तो ठेकेदार ने कहा कि नगर पंचायत नेअलग से मसीन मँगा कर बिजली के खंभे को लाइन से हटाकर जौनपुर गाजीपुर मेन रोड सड़क के किनारे गाडने की सादिस की है। केराकत में रोडबेज बस सेवा समाप्त हो जाय ऐसी सादिस के साथ सड़क के किनारे बिजली का खंभे गाड़े गये हैं।
वैलेंटाइन डे के पूर्व संध्या पर लाइफ स्टार ट्रस्ट ग्रुप जौनपुर ने चलाया सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम जौनपुर शहर कोतवाली के सामने किदवई पार्क में आज लाइफ स्टार ट्रस्ट ग्रुप जौनपुर के बैनर तले एक सोशल अवेयरनेस कार्यक्रम किया गया, कार्यक्रम डॉ सरफराज सपा नेता जफराबाद की सरपरस्ती में हुआ वही विशेष अतिथि के रूप में मंगल शुक्ला ब्लॉक प्रमुख उपस्थित रहे, मुख्य अतिथि रहे नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रामसूरत मौर्या,अलमास सिद्दीकी, सद्दाम हुसैन व रियाजुल हक ने अपने अपने विचार जन जागरूकता को लेकर के रखें डॉ सरफराज ने कहां की समय-समय पर समाज में बिगाड़ जब पैदा होता है तो उसको सुधारने के लिए लोगों को सामने आना चाहिए वही चांद बागवान ने कहा कि जौनपुर में आज का युवा सबसे ज्यादा शिकार कैंसर का हो रहा है जो दोहरे की देन है अगर आप स्वस्थ रहेंगे तो आप अपने परिवार व समाज दोनों के लिए काम कर सकते हैं। इस मौके पर पत्रकारों के कड़ी में कमर हसनैन दीपू ,डॉ नौशाद अली ,आरिफ हुसैनी ,शम्सी अजीज, शब्बीर हैदर ,तामीर हसन शिबू,अबुल खैर एवम समाज सेवी एजाज अहमद,अब्दुल सलाम,इंजीनियर जिशान राईनी ,सभासद अलमास सिद्दीकी,अनिल यादव ,शाहनवाज ,फैसल यासीन आदि को सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन अशफाक मंसूरी ने किया आखिर में संस्थापक खालिक अफजल ने आए हुए लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
Transcript Unavailable.
हरकत में आया नगर पंचायत जेसीबी लगाकर हटवाया कचरा
नमस्कार दर्शकों , मेरा नाम वत्सल गुप्ता है और आप जौनपुर की दीवार की वाणी सुन रहे हैं , आपको बताएं कि जिले के कछगांव नगर पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत कार्यालय के पास आने वाली सड़क पर नगर पंचायत द्वारा बाजार का कचरा फेंका जा रहा है । पहुंचने पर , इस संपर्क मार्ग पर राहगीरों पर कचरे की गंध बरसती है । समस्या को हल करने के बजाय , नगर पंचायत के अध्यक्ष सहित सभी जिम्मेदार लोग एक पूर्ण कुंभकर्णी नींद में चले जाते हैं । यह ध्यान दिया जा सकता है कि नगर पंचायत में कचरा स्थल न होने के कारण , निर्माणाधीन पंचायत कार्यालय के समय अतिक्रमण से निकलने वाला कचरा हर दिन इस संपर्क सड़क पर फेंका जाता है । कचरा निपटान प्रणाली के न होने के कारण सड़क के किनारे फेंका गया कचरा सड़क पर गिर जाता है । जिससे राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । जहाँ नगर पंचायत द्वारा हर दिन कचरा फेंका जाता है , वहाँ झुग्गी - झोपड़ी में रहने वाले लोग कचरे से परेशान होते हैं ।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.