कुटीर पी जी कॉलेज चक्के मे शिक्षा संकाय द्वारा मंगलवार को युवाओं के लिए वित्तीय साक्षरता सेवा के सहयोग से वित्तीय साक्षरता कार्यशाला का आयोजन किया गया ।एन आई एस एवं कोटक सिक्योरिटीज सी.एस.आर. द्वारा कोना-कोना शिक्षा नाम से आयोजित इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रतिभूति बाजार, स्व-रोजगार, उद्योगों में व्यवसाय के अवसर आदि पक्षो पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। कार्यशाला को सात पक्षो में विभाजित कर विस्तारित किया गया। अंत में परीक्षण प्राप्त सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र भी वितरित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ संस्थापक जी एवं मां सरस्वती की छाया प्रति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यशाला के संयोजक एवं शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ सी बी पाठक ने कार्यशाला की विषय वस्तु एवं स्वरूप पर प्रकाश डालते हुए वित्तीय साक्षरता की अनिवार्यता को रेखांकित किया, तथा प्रशिक्षक एवं मुख्य वक्ता चंद्र केतु सिंह को उपस्थित समस्त लोगों का परिचय कराया। कार्यक्रम संचालन डॉ नीता तिवारी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बताया कि आज की कार्यशाला के महत्वपूर्ण पक्ष एवं विषय हमारे जीवन की प्रमुख आवश्यकता है ।डॉ सुरेंद्र कुमार दुबे, डॉ रामेश्वर नाथ मिश्रा ,डॉ योगेश पाठक तथा सतीश गुप्ता ने विभिन्न सत्रों में समीक्षात्मक उद्बोधन किया। कार्यशाला मे छात्रों ने विभिन्न जीवंत विषय ,पर्यावरण संरक्षण, सोशल मीडिया जल संरक्षण महिला सशक्तिकरण आदि विषयों पर अल्पना बनाकर जन जागरण का कार्य संपन्न कराया। इस अवसर पर संस्था के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

Transcript Unavailable.