विद्या मन्दिर में अराजक तत्वों ने मचाया उत्पात
नमस्कार दर्शकों , मेरा नाम वत्सल गुप्ता है और आप जौनपुर की दीवार की वाणी सुन रहे हैं , आपको बताएं कि जिले के कछगांव नगर पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत कार्यालय के पास आने वाली सड़क पर नगर पंचायत द्वारा बाजार का कचरा फेंका जा रहा है । पहुंचने पर , इस संपर्क मार्ग पर राहगीरों पर कचरे की गंध बरसती है । समस्या को हल करने के बजाय , नगर पंचायत के अध्यक्ष सहित सभी जिम्मेदार लोग एक पूर्ण कुंभकर्णी नींद में चले जाते हैं । यह ध्यान दिया जा सकता है कि नगर पंचायत में कचरा स्थल न होने के कारण , निर्माणाधीन पंचायत कार्यालय के समय अतिक्रमण से निकलने वाला कचरा हर दिन इस संपर्क सड़क पर फेंका जाता है । कचरा निपटान प्रणाली के न होने के कारण सड़क के किनारे फेंका गया कचरा सड़क पर गिर जाता है । जिससे राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । जहाँ नगर पंचायत द्वारा हर दिन कचरा फेंका जाता है , वहाँ झुग्गी - झोपड़ी में रहने वाले लोग कचरे से परेशान होते हैं ।
चाऊमीन की दुकानों पर धड़ल्ले से परोसा जा रहा है प्लास्टिक चावल !
डाका डालने वालो की जांच में जुटी पुलिस
घर वालों ने लगाया विवाद करने का आरोप
पंचायत भवन का ताला तोड़कर चोरी
ट्रेज़री ऑफिस के एक बाबू पांच हजार रुपये घुस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार
बहु से परेशान ससुर ने लगाई पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार
कंटीले तारों से जानवर हो रहे घायल
जौनपुर के इतिहास पर शोध करने वाले डॉ सलाहुद्दीन नहीं रहे