विद्यालय के आस-पास लगा कचरों का अम्बार -साफ-सफाई के नाम पर सिर्फ किया जा रहा खानापूर्ति जौनपुर-सरकार के द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान को नगर पंचायत कजगांव मुंह चिढ़ा रहा है बता दें कि उक्त नगर पंचायत कार्यालय के ठीक बगल में स्थिति प्राथमिक विद्यालय के अगल-बगल कचरों का अम्बार लगा हुआ है जिसके चलते आस-पास पुरी तरह से नरकीय बना हुआ है जहां एक तरफ उक्त नगर पंचायत में सफाई करने के लिए दर्जनों से अधिक सफाई कर्मचारीयों की नियुक्ति कि गयी है वहीं दूसरी तरफ सफाई कर्मी के द्वारा साफ-सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कि जा रही है ऐसी स्थिति में देखा जाये तो सरकार के द्वारा चलाया जा रहा स्वछता अभियान उक्त नगर पंचायत में पुरी तरह से यहां विफल देखने को मिल रहा है देश के भविष्य कहे जाने वाले नौनिहाल जब विद्यालय पढ़ने आते हैं तो अगल-बगल लगी गन्दगी से विद्यालय के बच्चे भी परेशान रहते हैं सफाई न होने के कारण लोग मच्छरों के प्रकोप से परेशान हैं तथा लोग डेंगू,मलेरिया आदि तमाम घातक बीमारियां होने का डर बना रहता है प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापक ने बताया कि इस प्रकार की समस्या के बारे में नगर पंचायत के अधिकारी व कर्मचारियों को अवगत कराने के बावजूद भी साफ-सफाई नहीं कराया जा रहा है इस प्रकार के समस्या से प्रति नगर पंचायत अध्यक्ष सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी पुरी तरह से कुम्भकर्णी निन्द्रा में लीन नजर आ रहे हैं
आरएसएस कार्यकर्ता को शोक जताने पहुँचे बीजेपी नेता
अखिरकार डॉ रमेश चन्द्रा पर शासन की गिरी गाज, हुए सस्पेंड
द्वेष भावना से किया जा रहा नगर पंचायत में कार्य जौनपुर। केराकत नगर पंचायत के सुन्दरी करण के लिए बिजली का खंभे सड़क के किनारे नाली से सटा कर सारे खंभे एक लाइन में लगे हैं जो सही है लेकिन एल आई सी के ठीक सामने जहां वाराणसी के लिए बस खड़ी होती है। वहाँ पर सड़क के किनारे बिजली के खंभे गाडकर रोडबेज की गाडी यहाँ न खड़ी हो। जब ठीके दार से पुछा गया तो ठेकेदार ने कहा कि नगर पंचायत नेअलग से मसीन मँगा कर बिजली के खंभे को लाइन से हटाकर जौनपुर गाजीपुर मेन रोड सड़क के किनारे गाडने की सादिस की है। केराकत में रोडबेज बस सेवा समाप्त हो जाय ऐसी सादिस के साथ सड़क के किनारे बिजली का खंभे गाड़े गये हैं।
जिला महिला अस्पताल की डॉक्टर नर्सिंग होम चलाने के लिए कर रही मरीजों का शोषण जौनपुर। जिला महिला चिकित्सालय में इस समय भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है। इस अस्पताल में कार्यरत कुछ चिकित्सकों द्वारा नगर के अलग-अलग स्थानों पर अपना नर्सिंग होम चलाने के लिए इस अस्पताल में नौकरी कर रहे हैं। जिला महिला अस्पताल में भी इन चिकित्सकों द्वारा अगर किसी मरीज का ऑपरेशन किया जा रहा है तो उसका शुल्क 3000 निर्धारित कर दिया गया है। नॉर्मल डिलीवरी के बारे में कहा जाता है कि यहां स्टाफ नर्स और डॉक्टर जब तक उनको कुछ सुविधा शुल्क मिल नहीं जाता तब तक वह मरीज के साथ तरह-तरह की आना-कानी करती रहती हैं। इतना ही नहीं जांच और अल्ट्रासाउंड की सारी व्यवस्था इस अस्पताल में सरकार ने मुहैया करवाया है। इसके बाद भी इन चिकित्सकों द्वारा कमीशन खोरी के चक्कर में बाहर से जांच और अल्ट्रासाउंड खुलेआम कराया जा रहा है। बाहर से अल्ट्रासाउंड और जांच में लंबे कमीशन कमाने के चक्कर में यह डॉक्टर मरीज का खुलेआम शोषण कर रही हैं। इस अस्पताल में नियुक्त कई डॉक्टर सुर्खियों में हैं जिसमें से एक डॉक्टर शहरी इलाके में स्थ्ति में हैं तो दूसरी पचहटिया में अपना नर्सिंग होम इसी सरकारी अस्पताल के बदौलत चलाया जा रहा है। इसके अलावा जिला महिला अस्पताल छोड़कर अक्सर यह अपने नर्सिंग होम में मौजूद मिलती हैं। मामला फसने पर स्टाफ नर्सों को यह डॉक्टर अपने यहां मरीज को भेजने पर कमीशन देती है। डॉ के नर्सिंग होम में मरीज भेजने के लिए उसे खतरे में बताकर बीएचयू वाराणसी भेजने की धमकी देती हैं। बाद में अच्छा नर्सिंग होम बताकर वहां भेज दिया जाता है। फिलहाल अस्पताल में नियुक्त चिकित्सकों द्वारा मरीज का शोषण खुलेआम किया जा रहा है। आश्चर्यजनक बात क्या है कि जो जनता लंबी लाइन लगाकर जिस नेता को लोकसभा से लेकर विधानसभा तक सांसद और विधायक बनने का मौका देते हैं वह भी इन मरीजों को कोई सुविधा नहीं देते हैं। जबकि जनता इन्हें अपना नेता बनाने के लिए कड़ी धूप हो या बरसात हो वह मतदान करने के लिए मतदान स्थल तक जरूर जाते हैं। चुनाव जीतने के बाद यह नेता सिर्फ चुनाव आने पर ही जनता का सुख दुख जानने के लिए उनके घर से लेकर बाहर तक लग जाते हैं और जैसे ही यह नेता चुनाव जीत जाते हैं तो वही कहावत चरितार्थ होती है कि यह ऐसे गायब होते हैं जैसे गधे के सर से सींघ गायब होती है। फिलहाल यहां का जनप्रतिनिधि समाज सेवक सभी चुप्पी साधे हुए हैं। इस अस्पताल के डॉक्टर खुलेआम मरीजों का शोषण करने में
विकासखंड करंजाकला क्षेत्र के कोटवार गांव में 3 वर्षों से सामुदायिक शौचालय बंद कर ताला लगा दिया गया है इससे आसपास के लोगों को इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा लोगों का कहना है कि सामुदायिक शौचालय बनने से लोगों को बाहर सोच करने नहीं जाना पड़ेगा लेकिन सामुदायिक शौचालय बनाकर तैयार होने के बाद भी अपनी रहा देख रहा है आसपास को लोगों को मजबूरन खुले में शौच करने के लिए जाना पड़ा है एक तरफ सरकार स्वच्छ भारत की बात करती है तो वही बैठे आल्हा अधिकारी उन बातों को नजर अंदाज कर रहे हैं अभी तक कोई शुद्ध लेने वाला नहीं पहुंचा।
लेखपाल ने दर्ज कराया जलसाजी का मुकदमा
तमंचा संग आरोपित गिरफ्तार
रविवार को क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में समीक्षा अधिकारी पद हेतु चल रही परीक्षा में किसान इंटर कालेज इटैली गजना में 384 में 116 ,गोवर्धन इंटर कालेज मुफ्ती गंज में 480 में 142 और सीताराम इंटर कालेज हनुआड़ीह मुफ्ती गंज में 960 में 311 बच्चो ने परीक्षा में भाग नही लिया तीनो सेंटरों में कुल 1824 बच्चो में 569 बच्चो ने परीक्षा छोड़ दी कुल 1255 बच्चो ने ही परीक्षा में भाग लिया परीक्षा छूटते ही बच्चे नाश्ता हेतु दुकान ढूंढते नजर आए । परीक्षा के दौरान क्षेत्राधिकारी केरा कत गौरव शर्मा एवम थाना ध्यक्ष गौरा बादशाहपुर चंदन राय दल बल केसाथसेंटरों का निरीक्षण करते देखे गए
चोरों ने मकान से नकदी व आभूषण उड़ाया