चौकी इंचार्ज ने पीआरडी जवान को दिया जैकेट

उत्तर प्रदेश राज्य के जिला जौनपुर से मोबाइल वाणी के माध्यम से धनञ्जय राय बता रहें हैं की मुक्तिनगर धाम से बादशाहपुर के बिच एक नहर है जहाँ की पुलिया टूटी हुई है और इससे जनता को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है

खंभे पर लगी सोलर लाइट उठा ले गए चोर

रहर की फसल पर दिख रहा कोहरे का असर, उत्पादन प्रभावित

उत्तर प्रदेश राज्य के जौनपुर जिला से मोबाइल वाणी के माध्यम से धनञ्जय राय बता रहें हैं की बादशाहपुर के अंतर्गत कुर्थी चौराह के समीप करीब आधा किलोमेंटेर सड़क टुटा हुआ है। और सड़क से पानी बाह रहा है जिससे आने वाले राहगीरों को काफी समस्या का सामना करना पद रहा है

मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा नए वर्ष पर वृद्ध आश्रम में वितरित किया गया कंबल

विकासखंड के सिकरौरा गांव में हैंडड्रम टूर्नामेंट का आयोजन ए पी एस क्रिकेट कप द्वारा किया गया इस टूर्नामेंट में कई दर्जन टीमों ने हिस्सा लिया पहले उद्घाटन मैच पलकपूर व करिया गोपालपुर के बीच में खेला गया जिसमें करिया गोपालपुर ने पलकापुर को करारी शिकस्त दिया क्रिकेट का उद्घाटन सिकरौरा के प्रधान उमाशंकर मिश्र तिरौली ग्राम प्रधान दिनेश चौहान अकबालपुर सहना प्रधान विनोद यादव तथा ईट भट्ठा मालिक अजय यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया इस दौरान क्रिकेट का मैदान दर्शकों से खचाखच भरा रहा समाचार लिखे जाने तकक्रिकेट प्रेमियों का उत्साह एकदम चरम सीमा पर चढ़ा हुआ था इस अवसर परपूर्व ब्लाक प्रमुख दिलीप कनौजिया पूर्व प्रधान लक्ष्मण चौहान आद्याशंकर मिश्र शिवम मिश्रा प्राजंनेय शुक्ला प्रांजल शुक्ला दीपक कनौजिया प्रभु नाथ विश्वकर्मा रामअवतार यादव कन्हैया चौहान सहित तमाम ग्रामीण व कार्यकर्ता कमेटी के लोग उपस्थित रहे एपीएस कप के अध्यक्ष दयाशंकर मिश्र व उपाध्यक्ष शिवम सिंह ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया और बताया कि 3 जनवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा

*नव वर्ष 2024 के प्रथम दिन पूर्वांचल की आस्था केन्द्र शीतला चौकियां धाम में मां शीतला माता रानी जी का भव्य श्रृंगार कर आरती पूजन किया गया। मातारानी जी की कृपा दृष्टि सदैव आप सभी पर बनी रहे। मंगलकामना ।

*न्यूइयर पर AAP पार्टी के नेता समाजसेवी अतुल तिवारी ने "वृद्ध आश्रम" में दान किए जरूरी दवाइयां* जौनपुर – 1 जनवरी 2024 को नए साल के उपलक्ष में नेक कार्य करते हुए जनपद के शंकर मंडी के पास स्थित वृद्धआश्रम में निवास कर रहे माता–पिता समान बुजुर्गों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए आम आदमी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी, समाजसेवी अतुल कुमार तिवारी (बुद्धिमान) द्वारा सर्दी–खांसी, गैस, बदन दर्द इत्यादि सीजनल बीमारियों कि कुछ जरूरी दवाइयां उपलब्ध कराई गई और शाम के नाश्ते घुघरी व चाय का भी प्रबंध किया गया। आम आदमी पार्टी के नेता व समाजसेवी अतुल तिवारी ने कहा कि कुछ दिन पूर्व समाजसेवी अतुल तिवारी वह उनके मित्रों द्वारा वृद्ध आश्रम में सभी बुजुर्गों के लिए भोजन का प्रबंध किया गया था इसके पश्चात उन्हें वहां के रखरखाव करने वाले रवि चौबे द्वारा यह पता चला कि मौसम में बदलाव होने और बढ़ती ठंड के कारण वर्तमान समय में सर्दी–खांसी, बुखार, गैस इत्यादि जनरल बीमारियां बुजुर्गों में ज्यादा देखने को मिल रही है जिसके पश्चात समाजसेवी अतुल तिवारी ने यह आश्वासन दिया था कि वह जल्द ही कुछ जरूरी आवश्यक जेनेरिक दवाएं आश्रम में उपलब्ध कराएंगे जिसके पश्चात वह नए साल के उपलक्ष में नेक कार्य करते हुए जरुरी दवाइयां वृद्ध आश्रम में दान दिए । समाजसेवी अतुल तिवारी ने यह भी कहा कि ऐसे समाजसेवा करके उन्हें खुशी मिलती है और यह प्रेरणा उन्हें उनके माता-पिता व परिवार द्वारा मिली है। उक्त कार्यक्रम में शामिल हुए यूट्यूबर एक्टर के.के जौनपुरिया, आप पार्टी के जिला सचिव विद्याधर मिश्र, व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव बंटी अग्रहरि, सुमित तिवारी, आर्यन टेक्निकल, रुद्र तिवारी इत्यादि समाजसेवी लोग मौजूद रहे।

फिट बाडी आपको कई बीमारियों से दूर रखती है : दिनेश टंडन