जौनपुर खेतासराय सोंधी पीएचसी अस्पताल में गुरुवार की दोपहर एक विचित्र बच्चे ने जन्म लिया. बच्चे का न तो नाक है और न ही कान. बच्चे के पूरे शरीर में त्वचा की जगह प्लास्टिक का आवरण है जो उसे इस जगत के अन्य नवजात से अलग बनाता है. बच्चा मुंह से सांसे ले रहा है आवाज निकाल रहा है. प्रसव कक्ष में जैसे ही इस बच्चे ने जन्म लिया वैसे ही प्रसव कक्ष में कार्यरत महिला चिकित्सक एवं नर्स देख कर दंग रह गई। फिलहाल बच्चे की मां सीमा चौहान ने अपने शिशु को लेकर अपने घर चली गई। अस्पताल में तैनात महिला डॉक्टर ने बताया कि अब नॉर्मल डिलीवरी हुई है बच्चे का नाक और कान नहीं है बच्चों के शरीर को साफ करने की कोशिश की जा रही थी लेकिन साफ नहीं हो सका बच्चे की चमड़ी में बड़ी-बड़ी दरारें है।
बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय सिद्धीकपुर में छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। स्मार्ट फोन से छात्रों को अपनी पढ़ाई लिखाई ऑनलाइन करने पर जागरूक किया गया । बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय सिद्धीकपुर में स्नातक के छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण के लिए प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री के प्रतिनिधि भाजपा नेता अजय सिंह खर्चू मुख्य अतिथि के रूप में कुल सवा सौ छात्र और छात्रों को स्मार्टफोन का वितरण किया । उन्होंने कहा कि छात्र स्मार्ट फोन के तकनीकी दुनिया में अपने को निखार सकते हैं। स्मार्टफोन से ऑनलाइन पढ़ाई कर वह जीके व पठन-पाठन की पढ़ाई कर सकते हैं। जिससे वह अपने प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कर सकें । मौके पर सवा सौ छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। स्मार्टफोन वितरण के दौरान नोडल अधिकारी स्मार्ट फोन डॉ राकेश कुमार सरोज, उमेश कुमार सरोज, संरक्षक मोखनराम, प्रबंधक डॉ स्वतंत्र कुमार स्मार्टफोन के सदुपयोग के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। इस अवसर पर वंदना सिंह, आरती, ममता नंदिनी, श्रवण कुमार ,आनंद मौर्य, इंद्रलाल, रविकुमार, लालचंद मौजूद रहे।
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जेपी मेमोरियल से रिसर्च एवं एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा ओडीएफ प्लस की स्थिति बनाए रखने के लिए पेयजल एवं स्वच्छता समिति की कार्यक्रम और नुक्कड़ नाटक स्वच्छता मिलेगा आयोजन हुआ प्रशिक्षक योगेश चंद्र शुक्ल द्वारा गांव में डोप प्लस की स्थिति बनाए रखने के लिए स्वच्छता एवं साफ सफाई के बारे में लोगों को जागरूक किया गया व्यक्तिगत एवं सामुदायिक शौचालय में साफ सफाई के बारे में विस्तृत चर्चाएं की गई और खुले में शौच करने से होने वाली बीमारियों के बारे में ग्रामीणों को बताया खंड विकास अधिकारी द्वितीय देवराज पटेल युवा कल्याण अधिकारी धीरज गुप्ता हरी झंडी दिखाकर टीम को गांव में रवाना किया कार्यक्रम में ग्राम प्रधान ग्राम सचिव ब्लॉक के अधिकारी उपस्थित रहे और इस संस्था के परियोजना सामान्य में राजकुमार यादव संस्था के अन्य सदस्य अतिबिर यादव आशुतोष पांडे अंकित यादव रवि आदि लोग उपस्थित रहे
Transcript Unavailable.
मुंगरा बादशाहपुर में इटहरा कोदहू बाईपास रेल ओवरब्रिज,बनाने के लिए बादशाहपुर में नीलांचल एक्सप्रेस अर्चना एक्सप्रेस के ठहराव के लिए 15 फरवरी को मुंगरा बादशाहपुर के क्षेत्रवासी जज सिंह अन्ना के नेतृत्व में रेल रोको आंदोलन , धरना प्रदर्शन करेंगे 9 फरवरी को जरौना ,रेलवे स्टेशन पर रेल आंदोलनकारियों ने मुंगरा बादशाहपुर में इटहरा कोदहू बाईपास बनाने और रेल ओवरब्रिज बनाने के 15फरवरी के रेल आंदोलन का समर्थन करते हुए आज धरना प्रदर्शन किया, जरौना के रेल यात्रियों का कहना है कि 15 फरवरी को हम सभी लोग जरौना में कटवार में निभापुर में और मुंगरा बादशाहपुर में रेल रोको आंदोलन करेंगे नवागत जिला अधिकारी जौनपुर मामले को संज्ञान में लेकर मुंगरा बादशाहपुर में जाम समस्या हल करने के लिए इटहरा कोदहू बाईपास रेलवे ओवरब्रिज, नीलांचल एक्सप्रेस, अर्चना एक्सप्रेस का ठहराव देकर मुगरा बादशाहपुर की जाम समस्या को तत्काल हल करें ।
उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सिद्धिकपुर में मरीजों को भर्ती कर उपचार आंतरिक योग विभाग आईपीडी अब दिसंबर तक शुरू होने की संभावना है। आवश्यक भावनाओं को 30% कार्य भी अधूरा पड़ा है ,इसके अलावा ऑक्सीजन फायर सेंट्रल एसी वॉटर टैंक शिविर का कार्य भी अधूरा है। ।
जौनपुर भारतीय पत्रकार सुरक्षा मिशन संगठन के पदाधिकारियों ने आज जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंच कर जौनपुर जिले के नए जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार मादड़ से एक भेंटवार्ता की। इस मौके पर संगठन के एक प्रतिनिधि मंडल ने मोमेंटम एवम गुलदस्ता सौंप जिलाधिकारी को संक्षिप्त में जौनपुर के बारे में अवगत कराया ।
जौनपुर में जुलूस मेराजुन्नबी का आयोजन हुआ।नगर के औलिया मस्जिद सुतहटटी बाजार में आयोजित जलसा व कौमी यकजहती की शुरूआत तिलावते कलामे रब्बानी से मोहम्मद मेराज़ ने किया। इसके बाद नाते नबी का नजराना मोहम्मद दानिश अंसारी, मोहम्मद फैजान, अज़ीम जौनपुरी ने पेश किया।
जौनपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के शंकर मंडी चौकी इंचार्ज द्वारा राजस्व जमीन के मामले में पुलिस का हस्तक्षेप शासन द्वारा बगैर राजस्व टीम के अवैध कब्जा करना रोका गया है किंतु शंकर मंडी चौकी इंचार्ज शकर मंडी के पास ही चित्रसारी में जमीन पर कब्जा करवा रहे हैं। लेकिन उच्च अधिकारीयों का कोई पालन नहीं मान रहें है सीआरओ के आदेश पे कब्जा को रूकवाया गया है
Transcript Unavailable.