मेहनतकश वर्ग की क्रान्तिकारी पार्टी- एस यू सी आई (कम्युनिस्ट) की ओर से जनता की ज्वलंत समस्याओं को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित 12 सूत्रीय मांग पत्र पर देश भर में लगातार हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 12 फरवरी को बदलापुर बाजार में महराजगंज रोड पर व्यापक जन हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें भारी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान सैकड़ों हस्ताक्षर कराए गए। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि देश में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार जैसी अनगिनत समस्याएं बढ़ रही हैं। देश में जारी तीव्र पूंजीवादी शोषण और एक के बाद एक आने वाली सरकारों की घोर जन विरोधी नीतियों के कारण किसी तरह अपना जीवन यापन करना भी लगभग असंभव हो गया है। इसलिए जन आंदोलन ही एकमात्र रास्ता है जिसके माध्यम से हम अपना हक और अधिकार प्राप्त कर सकते हैं। आंदोलन की इसी कड़ी में राष्ट्रपति को संबोधित जनता की मांगों से संबंधित ज्ञापन पर देशव्यापी हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। आम जनता से अपील है कि आप भी अपना हस्ताक्षर देकर हर तरह से सहयोग करें और जन आंदोलन तेज करे। मौके पर हीरालाल गुप्त, मिथिलेश मौर्य, इन्दुकुमार शुक्ल, अशोक कुमार खरवार, लालताप्रसाद मौर्य, छोटेलाल मौर्य, दिलीप कुमार, विजयप्रकाश गुप्त, दिनेशकान्त मौर्य, राकेश निषाद, मनोज विश्वकर्मा, रामलाल मौर्य, संतोष प्रजापति, राजाराम व अन्य मौजूद रहे।
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में संकाय भवन के कांफ्रेंस हाल में चल रहे कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के सातवें दिन भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित दो साप्ताहिक कार्यशाला को सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ हिमाचल प्रदेश से आए प्रोफेसर विशाल सूद ने प्रतिभागियों को क्वालिटेटिव रिसर्च के गुर साझा किए। उन्होंने कहा कि रिसर्च में भाषा का बहुत बड़ा महत्व होता है। उन्होंने कहा कि समाज के विभिन्न मूल समस्याओं का समाधान उनकी दिशा-दशा क्वालिटी रिसर्च के माध्यम से सहज और समग्र रूप से समझा जा सकता है। उन्होंने कहा कि क्वालिटेटिव रिसर्च कई अलग शैक्षणिक विषयों में विनियोजित, पारंपरिक रूप से सामाजिक विज्ञान, साथ ही बाज़ार अनुसंधान और अन्य संदर्भों में जांच की एक विधि है। क्वालिटेटिव रिसर्च में शोधकर्ताओं का उद्देश्य मानवीय व्यवहार और ऐसे व्यवहार को शासित करने वाले कारणों को गहराई से समझना है और इसके लिए बड़े नमूनों की बजाय छोटे नमूनों पर संकेंद्रित नमूनों की आधार पर ही सम्यक दृटिकोण प्रदान करता है। उन्होंने क्लालिटेटिव डाटा एनलिसिस विधि की टेक्निक को विस्तार से समझाया। इस अवसर पर प्रो. अजय प्रताप सिंह ने विषय विशेषज्ञ का परिचय कराया, डॉ. मनोज पांडेय ने कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत की। डॉ. अनु त्यागी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। प्रतिभागियों में दीपक कुमार दास, अयाज अहमद, कपिलदेव वीरेंद्र कुमार साहू, सेनेट थामस, दया सिंधु, प्रतिमा मौर्य, विवेक मिश्रा ने सवाल पूछ अपनी जिज्ञासा शांत की।
क्षेत्र के अब्दुल अज़ीज अंसारी पीजी कॉलेज मजडीहा में सोमवार की सुबह स्नातक के 185 अध्यनरत छात्र-छात्राओं को तकनीकी शिक्षा हासिल करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा स्वामी विवेकानंद योजना के तहत स्मार्ट फोन दिया गया। जानकारी के अनुसार बतौर मुख्य अतिथि डॉ. अरुण सिंह अध्यक्ष धर्म संस्कृति संगम उत्तर प्रदेश ने स्मार्ट फोन वितरित करके समारोह का शुभारम्भ किया। समारोह को सम्बोधित करते कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही समाज में परिवर्तन लाया जा सकता है, तकनीकी शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि कम्प्यूटर युक्त शिक्षा से ही देश विश्व गुरु बन सकता है। सरकार की इस पहल से पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं को अध्यन में मदद मिलेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्रबन्धक कहकशा खान ने किया। सत्र 2020-21, 2021-22 के छात्र-छात्राओं को उच्च तकनीकी शिक्षा को आगे जारी रखने के लिए यह यह स्मार्ट फोन वितरित किया गया। छात्रा प्रियंका यादव, प्रियंका सिंह, राहुल कुमार, मो. दानिश, रीमा सिंह, राजीव कुमार, रेहान अंसारी, रानी यादव आदि छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन मिला। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता मो. अतहर खान ने किया। इस अवसर पर जगदम्बा प्रसाद पांडेय, मन्नान अहमद, हाफिज वसीम, ग्राम प्रधान सैय्यद नदीम, डा. सलीम खान, डा. एनपी उपाध्याय, प्रधानाचार्य डॉ. नौशाद अहमद, डॉ. तस्लीमा बानो, डॉ. चिरंजीव यादव आमिर सिद्दीकी आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मिर्ज़ा ज़फ़र बेग ने आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।
उत्तर प्रदेश राज्य के जौनपुर जिला से मोबाइल वाणी के माध्यम से शरद सिंह बता रहें हैं की सिरकोनी विकासखंड के धनेजा गाँव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में मजदुर रह रहें थे। इस खबर को दो दिन पहले मोबाइल वाणी पर प्रकाशित किया गया था। जिसके बाद संवाददाता के द्वारा सीडीपीओ को इस खबर से अवगत कराया गया। जिसका असर यह हुआ की ब्लॉक के सीडीपीओ मनोज कुमार वर्मा ने खबर को संज्ञान में लेते हुए आंगनबाड़ी केंद्र का निरिक्षण किया। निरिक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र पर मजदूरों को पाया जिसके बाद आंगनबाड़ी संचालिका को सीडीपीओ के द्वारा फटकार लगाया गया और जल्द से जल्द आंगनबाड़ी केंद्र को खाली करने का निर्देश दिया गया
स्वायत्त शासन कर्मचारी संगठन की बैठक सम्पन्न
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
स्थानीय क्षेत्र के फरीदाबाद ग्राम सभा के पूरा कोदई गांव में इन्दु प्रकाश त्रिपाठी/वेदप्रकाश त्रिपाठी के निज आवास पर चल रहे साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन रविवार को श्रोताओं की भीड़ उमड़ पड़ी .
समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी टीम ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर डा. शबनम नाज को प्रदेश सचिव नामित किया है। डा. शबनम नाज इसके पूर्व महिला प्रकोष्ठ की विधानसभा अध्यक्ष रही है। प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल व समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष शकील नदवी ने डा. शबनज नाज को शुभकामनाएं दी। डा. शबनम नाज ने कहाकि जिस आशा व विश्वास से राष्टीय अध्यक्ष व प्रदेश नेतृत्व ने जिम्मेदारी दी, उसी के अनुसार समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने और संगठन को मजबूत करने के साथ साथ आगामी लोकसभा 2024 के लक्ष्य की गतिशीलता बढ़ाने में अपनी जिम्मेदारियों को पूरी कर्मठता व ईमानदारी से पूरा करुंगी।