13 फरवरी दरना जमोहरा गांव में किराने की दुकान पर बैठी बृद्धा को बहकाकर मोबाइल फोन ले भागा बाइक सवार उचक्का। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पीड़ित के द्वारा दी गई तहरीर व फुटेज के आधार पर पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। गांव निवासी अभिषेक यादव घर के बगल किराने की दुकान चलाते हैं। सुरक्षा के लिए दुकान में उन्होंने सीसीटीवी भी लगाया है। मंगलवार की दोपहर अभिषेक घर में भोजन करने गया था। दुकान पर उसकी दादी बैठी हुई थी। तभी एक युवक बाइक से दुकान पर आया। उसने दादी से अभिषेक को बुलाने को कहा। वह दुकान से बाहर आकर उसे बुलाने लगी। तभी युवक भीतर रखा कीमती मोबाइल झपट बाइक पर बैठ कर भाग गया। उचक्के की पहचान नहीं हो सकी। बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर सीसीटीवी में कैद है।
डिजिटल एम्पावरमेंट फाउंडेशन जो पिछले 22 वर्षों से भारत के 26 राज्य 250 जिलों के लगभग 50 हज़ार पंचायत में 2000 सूचना प्रेन्योर केंद्र के माध्यम से ग्रामीण भारत मे डिजिटल सशक्तिकरण के साथ- साथ समुदाय के सभी वर्गों को उनका हक अधिकार डिजिटल तकनीक के माध्यम से दिलाने में प्रयासरत है ,संस्था द्वारा दो-दिवसीय महोत्सव 'ग्रामीण उद्यमिता और डिजिटल सशक्तिकरण महोत्सव (आरईईएफ)' का आयोजन 2 और 3 मार्च, 2024 को विवेकानंद सेवा केंद्र एवं शिशु उद्यान (वीएसएसयू), पश्चिम बंगाल में होगा। ये जानकारी अनित श्रीवास्तव ने देते हुए कहा कि इस महोत्सव का उद्देश्य ग्रामीण भारत के डिजिटल नवाचार और उद्यमिता को प्रमोट करने के लिए जा रहा है।यह महोत्सव,आयोजन देश भर के उन तमाम सूचना प्रेन्योर को साकारात्मक वातावरण में एकत्र ऐसा मंच प्रदान करेगा, जहां ग्रामीण भारत की विभिन्न आवाजें एक स्थान पर गूंज सके। संस्था का लक्ष्य सूचनाप्रेन्यूर पुरस्कार समारोह, डिजिटल कलाकार पुरस्कार समारोह, देशभर से ग्रामीण डिजिटल नवाचारों का प्रदर्शन, कला कारिगरी हाट, और डिजिटल प्रतिभा, उद्यमिता की उत्कृष्टता और समाज की प्रगति पर केंद्रित होने वाले कार्यशालाओं और संवादों के माध्यम से एक समृद्धि से भरा वातावरण बनाने का हैं। इस उत्सव की सफलता के लिए डिजिटल एम्पोवेर्मेंट फाउंडेशन आपको भागीदार बनने के लिए उत्सुकता से निमंत्रित करता हैं। संस्था को पूर्ण रूप से विश्वास हैं कि आपका अनुभव,साक्षरता और दृष्टिकोण इस आयोजन में एक अहम भूमिका निभाएगा और इस आयोजन की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान करेगा।
स्थानीय ब्लॉक सभागार में मंगलवार को शक्ति वंदन अभियान के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की 6 महिलाओं को उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया! बताते चले कि शक्ति सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक रमेश चन्द्र मिश्र ने उपस्थित समस्त नारी शक्ति को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के यशस्वी मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महिला स्वयं सहायता समूह आज महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में क्रांति का केंद्र बन चुका है! जिसमें केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा नारी सशक्तिकरण हेतु चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया तथा सुनीता सिंह समूह सखी,करिश्मा पाल आजीविका सखी, विभा सिंह विधुत सखी,बिन्दु कन्नौजिया बैंक सखी,लक्ष्मी वर्मा एफ एल सी आरपी,नीलम प्रचेता विधुत सखी को सम्मानित किया!इस मौके पर खंड विकास अधिकारी धर्मेन्द्र प्रसाद द्विवेदी,ग्राम विकास अधिकारी रणजीत सिंह,बी.एम.एम.अनिल कुमार, बी.एम.एम.जितेन्द्र कुमार यादव, बी.एम.एम.विकास चंन्द्र पाण्डेय,एसडीओ रंजीत कुमार, सीएचसी अधीक्षक डां संजय दूबे सहित आदि लोग मौजूद रहे!
जौनपुर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित एकलब्य स्टेडियम में अन्तर महाविद्यालयीय हैण्डबाल पुरूष प्रतियोगिता का आयोजन। पहला मैच टी0 डी0 पी0 जी0 कालेज, जौनपुर एवं मो0 हसन पी0 जी0 कालेज, जौनपुर के बीच खेला गया। मो0 हसन पी0 जी0 कालेज ने टी0 डी0 पी0 जी0 कालेज, जौनपुर को 14-8 गोल के अन्तर से पराजित किया। दूसरा मैच पी0 जी0 कालेज, गाजीपुर एवं सूर्यबली यादव पी0 जी0 कालेज, जौनपुर के बीच खेला गया। सूर्यबली यादव पी0 जी0 कालेज जौनपुर की टीम ने पी0 जी0 कालेज गाजीपुर को 16-3 गोल के अन्तर से पराजित किया। तीसरे स्थान केे मैच में टी0 डी0 पी0 जी0 कालेज, जौनपुर ने पी0 जी0 कालेज, गाजीपुर को 12-11 के अन्तर से पराजित किया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच सूर्यबली यादव पी0 जी0 कालेज जौनपुर एवं मो0 हसन पी0 जी0 कालेज जौनपुर के बीच खेला गया। सूर्यबली यादव पी0 जी0 कालेज जौनपुर ने मो0 हसन पी0 जी0 कालेज जौनपुर को 14-8 गोल के अन्तर से पराजित किया। 5 महाविद्यालयों के खिलाड़ियों ने ट्रायल में भी भाग लिया। समापन समारोह के अवसर पर परीक्षा नियन्त्रक अजीत प्रताप सिंह द्वारा पुरस्कार विरतण एवं ट्राफी प्रदान की गयी। उक्त अवसर पर प्रो0 ओम प्रकाश सिंह, सचिव, खेलकूद परिषद, प्रो0 चन्द्रभान सिंह, डाॅ0 सत्य प्रकाश सिहं, राजीव जायसवाल, रजनीश कुमार सिंह खेल सहायक, अशोक कुमार सिंह, डाॅ0 राजेश सिंह, अरूण कुमार सिंह, सतेन्द्र कुमार सिंह, अल्का सिंह, विजय प्रकाश भानू प्रताप शर्मा, आदि उपस्थित रहे। निर्णायक की भूमिका में विकास, नीलेश कुमार यादव एवं आकाश गुप्ता रहे।
बोर्ड परीक्षा नजदीक है और सभी छात्र अपनी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं । परीक्षा में कडी मेहनत और लगन के साथ साथ कई तरह की सावधानियो का भी ध्यान रखना चाहिए जिससे छोटी छोटी कमियों को दूर कर के कम से कम लिखावट में अच्छा उत्तर लिखा जाये और अच्छा नम्बर लाया जा सके । इसी कडी में आज हम बात करेंगे हिन्दी के एक बहुत ही अच्छे शिक्षक श्री राजीव सिंह् जी से जो बच्चों को अच्छे टिप्स देंगे।
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में संकाय भवन के कांफ्रेंस हाल में चल रहे भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित दो साप्ताहिक कार्यशाला को प्रोफेसर एस. एम खान अलीगढ़ विश्वविद्यालय ने प्रतिभागियों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि कनफरमेंटरी फैक्टर एनालिसिस( सीएफए) माडल और एसपोरेटरी फैक्टर एनलासिस ( ईएफए) प्रभावशाली और बहुमुखी टूल हैं जिससे आपके डेटा को समझने और सरल बनाने, चर की संख्या को कम करने और अव्यक्त कारकों की पहचान करने में आपकी सहायता कर सकते हैं। उन्होंने बताया ऐसे टूल शोधकर्ता को विभिन्न मॉडलों का परीक्षण करने उनके संकेतकों की वैधता और विश्वसनीयता को मापने के साथ-साथ नई अंतर्दृष्टि खोजने की भी अनुमति देते हैं। वही सीएफए और ईएफए के बीच चयन आपके शोध प्रश्न, आपके डेटा और आपके मॉडल पर निर्भर करता है। आम तौर पर, आप सीएफए का उपयोग तब करते हैं जब आपके पास अपने मॉडल के लिए एक मजबूत सैद्धांतिक या अनुभवजन्य आधार होता है, और आप इसकी वैधता और विश्वसनीयता का परीक्षण करना चाहते हैं। आप ईएफए का उपयोग तब करते हैं जब आपको अपनी डेटा संरचना के बारे में कोई पूर्व ज्ञान नहीं है या बहुत कम है, और आप इसके आयामों और पैटर्न का पता लगाना चाहते हैं। और ये हमे बेहतर निर्णय लेने में मदद करता हैं। मूलतः नए सिद्धान्त को विकसित करने में ऐसे शोध बहुत सहायक होते हैं। इसके लिए खुशी को मापने का उदाहरण देते हुए उसके विभिन्न आयामों व उसकी वैधनिकता को विस्तार पूर्वक समझाया। इस अवसर पर प्रो. अजय प्रताप सिंह, डॉ. मनोज पांडेय, डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव, अनुपम, श्रुति श्रीवास्तव, दीपक कुमार यादव, एजाज अहमद, डॉ. दया सिंधु, डॉ. विवेक मिश्रा, डॉ. कपिलदेव, डॉ. वीरेंद्र कुमार साहू, डॉ. दीपक कुमार दास प्रतिमा मौर्या आदि उपस्थित थीं।
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सभी पाठ्यक्रमों की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन का कार्य मंगलवार से शुरू हो गया है। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह, परीक्षा नियंत्रक अजीत प्रताप सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मूल्यांकन की शुरूआत करायी। इस अवसर पर कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय छात्रहित को दृष्टिगत रखते हुए समयबद्ध सुचितापूर्ण मूल्यांकन हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सुचिता पूर्ण एवं पूरी तन्मयता के साथ समय पर संपन्न करें जिससे परीक्षा परिणाम नियत समय पर घोषित किया जा सके । इस अवसर पर तकनीकी प्रकोष्ठ समन्वयक डॉ० अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पूरी मूल्यांकन समिति अपने कार्य के प्रति पूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए मूल्यांकन कार्य को पूर्ण पारदर्शी तरीके से समय पर संपन्न कराने हेतु तत्पर है। उक्त अवसर पर प्रो. बीबी तिवारी, सह समन्वयक मूल्यांकन प्रवीण कुमार सिंह, अशोक कुमार यादव सह समन्वयक परीक्षा परिणाम समिति डॉ. धर्मेंद्र सिंह, सत्यम कुमार उपाध्याय, सतीश सिंह, श्याम त्रिपाठी, लाल बहादुर, अंकुर यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
मूल्यांकन सुचितापूर्ण और समय पर पूरा करेः प्रो. वंदना सिंह
Transcript Unavailable.
सिरकोनी ब्लॉक पर ब्लॉक प्रमुख वंशराज सिंह का मनाया गया जन्मदिन